इंग्लैंड क्रिकेट टीम का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना आखिरकार बेहद नाटकीय अंदाज में 44 साल बाद पूरा हो गया. इंग्लैंड ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर से मात देकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन का तमगा हासिल किया और इतिहास रच दिया.
इंग्लैंड चौथी बार फाइनल में पहुंची थी और इस बार वर्ल्ड ट्रॉफी उठाने में सफल रही. इससे पहले वो 1979, 1987 और 1992 में फाइनल में पहुंचने के बाद भी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाई थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
आइए आपको बताते हैं, 2019 वर्ल्ड कप की 12 बातें जो पहली बार हुईं-
वर्ल्ड कप 2019 में पहली बार बना रिकॉर्ड-
- वर्ल्ड कप (50 ओवर) के इतिहास में पहली बार किसी मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ है.
- क्रिकेट के इतिहास में ये पहला मौका है जब किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल का फैसला सुपर ओवर से हुआ.
- भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक (5) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पछाड़ दिया. संगकारा के नाम एक वर्ल्ड कप में चार शतक का रिकॉर्ड है. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जमा उसी के पूर्व कप्तान का रिकॉर्ड तोड़ा है.
- ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 27 विकेट लेकर रिकॉर्ड बना दिया है. इससे पहले ग्लेन मैक्ग्रा ने 2007 वर्ल्ड कप में 26 विकेट लिए थे.
- बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन एक वर्ल्ड कप में 400 या उससे ज्यादा रन और 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. शाकिब ने इस वर्ल्ड कप में 606 रन और 11 विकेट लिए हैं.
- इस वर्ल्ड कप में पहली बार तीन खिलाड़ियों ने 600 से ज्यादा रन बनाए हैं. इसके अलावा सात खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने 500 से ज्यादा रन बनाए. रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर और शाकिब अल हसन ने क्रमश: 648, 647 और 606 रन बनाए.
- न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने आईसीसी वर्ल्ड कप के किसी एक टूर्नामेंट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 14 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में विलियमसन ने अपना पहला रन बनाते ही श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने का रिकार्ड तोड़ दिया जिन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में 548 रन बनाए थे.
- साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर किसी भी वर्ल्ड कप का पहला ही ओवर डालने वाले पहले स्पिनर बने.
- अफगानिस्तान के खिलाफ 71 गेंद पर 148 रन बनाने वाले इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने 17 छक्के जड़े. वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का ये नया रिकॉर्ड है.
- अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की पूरी टीम ने कुल 25 छक्के जड़े. ये भी वनडे का एक नया रिकॉर्ड है. पिछला रिकॉर्ड 24 छक्कों का भी इंग्लैंड का ही था.
- इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान पर 9 ओवरों में 110 रन दे दिए. ये वर्ल्ड कप में किसी भी गेंदबाज का सबसे खराब प्रदर्शन है.
- साउथ अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास में ये पहली बार है जब टीम वर्ल्ड कप में 5 मैच हारी हो. साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)