ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया की हार से निराश फैंस के लिए नया ‘मौका-मौका’ वीडियो

ये ‘मौका-मौका’ विज्ञापन टीम इंडिया को ट्रिब्यूट दे रहा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया भले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हो, लेकिन फैन टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करने के लिए अपनी टीम की लगातार तारीफ कर रहे हैं. विराट कोहली की कप्तानी में टीम को सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. अब टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद एक नया 'मौका-मौका' ऐड बना है जो टीम इंडिया को ट्रिब्यूट दे रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विज्ञापन में एक भारतीय और एक पाकिस्तानी फैन के बीच में सेमीफाइनल की हार के बाद बातचीत हो रही है. इस वीडियो में पाकिस्तानी फैन वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार पर भारतीय टीम की हंसी उड़ाता है.

इस दो मिनट 48 सेकेंड लंबे वीडियो में भारतीय फैन कहता है, "हम पूरे वर्ल्ड कप में चैंपियन की तरह खेले. हम दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर नहीं रहे. हम एक चैंपियन टीम हैं जो विपक्षी टीम को सोचने पर मजबूर करते है."

भारतीय फैन कहता है, "हमार दिन खराब था, नहीं तो हमारा नंबर-7 भी तुम्हें रुला देता. सभी जीतने पर अपनी टीम की तारीफ करते हैं और हारने पर अपनी टीम की आलोचना करते हैं. हालांकि, हम भारतीयों का अलग तरीका है. हम जीत दर्ज करने से पहले विपक्षी टीम की कमजोरियों को उजागर कर देते हैं और फिर इंडिया, इंडिया चिल्लाते हैं."

वर्ल्ड कप पर एडवॉर

भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले भी ऐसे ही वीडियो जारी किए गए थे. पाकिस्तानी टीवी चैनल ने एक विज्ञापन तैयार किया था, जिसमें भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का किरदार दिखाया गया था. वहीं, भारत में आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने एक विज्ञापन बनाया, जिसमें सीधे तौर पर ना सही लेकिन घुमा-फिराकर भारत को पाकिस्तान टीम का 'बाप' बताया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×