एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने एक बड़ा बदलाव किया और आखिर उस खिलाड़ी को मौका मिला, जिसको टीम में शामिल करने की मांग लंबे समय से चल रही थी. टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान कोहली ने बताया कि इस मैच के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया गया है.
पंत को विजय शंकर की जगह टीम में शामिल किया गया, जो पिछले 3 मैचों में प्रभावित करने में नाकाम रहे. हालांकि, कोहली ने बताया कि शंकर को हल्की चोट है, जिसके चलते उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बार फिर सस्ते में आउट होने वाले विजय शंकर की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल करने की मांग कुछ पूर्व क्रिकेटर और फैंस लगातार कर रहे थे. शंकर ने 3 पारियों में सिर्फ 58 रन बनाए थे.
ऋषभ पंत ने अभी तक सिर्फ 5 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें वो केवल 93 रन बना पाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 36 रन का रहा है. हालांकि टेस्ट और IPL में पंत ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है.पंत ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में पहला शतक लगाया था. IPL 2019 में भी पंत ने 488 रन बनाए थे.
ऋषभ पंत को विजय शंकर की जगह टीम में शामिल करने को एक्सपर्ट्स ने अच्छा फैसला बताया जबकि फैंस काफी खुश नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार किया.
एजबेस्टन में इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड ने अपनी टीम में 2 बदलाव किए और जेसन रॉय को वापस ओपनिंग के लिए लाया गया. इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की और ओपनर रॉय और बेयरस्टो ने सिर्फ 22 ओवर में 160 रन जोड़े. रॉय 66 रन बनाकर आउट हुए, जबकि बेयरस्टो ने शतक लगाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)