ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs Pak: बारिश की आशंका के बाद भी 60 हजार में बिके मैच टिकट

भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप में सातवीं बार एक-दूसरे से टकराएंगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम एक बार फिर गवाह बनने जा रहा है क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी का. रविवार 16 जून को आमने-सामने होंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप के हर मैच की तरह इसको लेकर भी काफी उत्सुकता है.

इस उत्सुकता का आलम ये है कि मैच के टिकट कीमत 60 हजार रुपये तक पहुंच गई है. खास बात ये है कि ये कीमत रीसेल (दोबारा बिक्री) टिकट की है. दर्शकों के उत्साह को इससे समझा जा सकता है कि मैच के दिन बारिश की आशंका है फिर भी महंगा टिकट खरीद रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 2013 के बाद भारत और पाकिस्तान की टीम कूटनीतिक कारणों से सिर्फ आईसीसी और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के टूर्नामेंट में ही आमने-सामने होती हैं. इस कारण इन दोनों टीमों का मैच देखने के लिए फैंस किसी भी हद तक पहुंच जाते हैं.

ब्रिटेन में वैसे भी लाखों की संख्या में भारतीय और पाकिस्तानी मूल के लोग रहते हैं और इसी कारण इस 'महामुकाबले' के लिए टिकटों की कीमत आसमान छूने लगीं.

लगभग 25 हजार क्षमता वाले ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में होने वाले इस मैच के टिकट विंडो खुलने के कुछ ही घंटों में बिक गए लेकिन जिन लोगों ने उस समय टिकट खरीदा था, अब वे उन्हें बेचकर भारी मुनाफा कमा रहे हैं.

ऐसे ही लोगों से टिकट लेकर उसे रीसेल करने वाली वेबसाइट-वियागोगो (वियागोगो डॉट कॉम) के मुताबिक उसके पास करीब 480 टिकट दोबारा बिक्री के लिए आए और इनमें ब्रांज, गोल्ड, प्लेटिनम और सिल्वर कटेगरी के टिकट थे. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक ब्रॉन्ज और सिल्वर कैटेगरी के टिकट पूरी तरह बेच दिए हैं और इनकी कीमत 17 हजार रुपये से लेकर 27 हजार रुपये तक रही.

वेबसाइट ने हालांकि यह नहीं बताया कि रीसेल के लिए उसने टिकट कितने में खरीदे थे लेकिन रीसेल किए गए टिकटों की कीमत उसने बताई है.

शुक्रवार तक 58 गोल्ड और 51 प्लेटिनम कैटेगरी के टिकट उपलब्ध थे, जिनकी कीमत 47 हजार रुपये से लेकर 62 हजार रुपये तक रखी गई है. वेबसाइट के मुताबिक उसके पास गोल्ड कैटेगरी के 58 और प्लेटिनम कटेगरी के 51 टिकट उपलब्ध हैं. ब्रान्ज और सिल्वर कैटेगरी के टिकटों की कीमत में पांच हजार रुपये का अंतर है. 

वेबसाइट के मुताबिक खरीदे गए टिकटों के बदले खरीदार को ईमेल से कंफर्म किया जाएगा और साथ ही उसे यह भी बताया जाएगा कि टिकट कब और कैसे उसके पास पहुंचेगा.

वेबसाइट ने शर्तो में साफ कर दिया है कि वह एक मार्केटप्लेस है और हर मार्केटप्लेस पर टिकटों की कीमत उसके फेस वैल्यू से अधिक हो सकती है. इसका टूर्नामेंट के आयोजकों द्वारा बेचे जा रहे टिकटों की आधिकारिक कीमत से कोई वास्ता नहीं है.

भारत को पाकिस्तान के बाद अफगानिस्तान और इंग्लैंड के साथ खेलना है. अफगानिस्तान के साथ होने वाले मैच के टिकटों की रीसेल वैल्यू सात से 15 हजार रुपये के बीच में है, जबकि मेजबान इंग्लैंड के साथ 30 जून को होने वाले मैच के लिए टिकटों की रीसेल वैल्यू 20 से 45 हजार रुपये के बीच रखी गई है.

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम एक बार भी भारत से जीत नहीं सकी है. भारत ने अब तक दो बार (1983 और 2011) में वर्ल्ड कप जीता है जबकि पाकिस्तान ने 1992 में इमरान खान के नेतृत्व में पहली बार यह खिताब जीता था.

मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं. उसे दो में जीत मिली है जबकि उसका एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. भारतीय टीम पांच अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान ने चार मैच खेले हैं और दो में हार तथा एक में जीत मिली है. उसका भी एक मैच रद्द हुआ है. यह टीम तीन अंकों के साथ आठवें स्थान पर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×