ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-पाकिस्तान मैच के दिन भी होगी बारिश? क्या है मौसम पूर्वानुमान

वर्ल्ड कप में अभी तक 3 मैचों में बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो पाया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मैनचेस्टर में 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार है. वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों की टक्कर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मैचों में से है. इस बार भी आलम कुछ ऐसा ही है. इसके साथ ही मैच रविवार को है, तो दर्शकों में उत्सुकता लाजिमी है.

लेकिन यहां दर्शकों का मजा खराब कर सकता है इंग्लैंड का मौसम. इंग्लैंड में इन दिनों काफी बारिश हो रही है. वर्ल्ड कप के कुछ मुकाबले पहले ही बारिश से धुल चुके हैं और मैनचेस्टर में भी आसार कुछ अच्छे नहीं लग रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

13 जून को नॉटिंघम में भारत और न्यूजीलैंड का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. हालत ये थी कि इस मैच में टॉस तक नहीं हो पाया. ये इस वर्ल्ड कप का तीसरा मैच था जो बिना टॉस के ही रद्द हो गया. वहीं साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के मैच में 7 ओवर का गेम हुआ था और फिर बारिश के कारण वो भी बिना नतीजे के खत्म हो गया.

बारिश बिगाड़ेगी खेल!

नॉटिंघम में जब सब लोग मैच शुरू होने के का इंतजार कर रहे थे, तो एक सवाल और उठ रहा था. क्या भारत-पाकिस्तान मैच में भी बारिश होगी?

इसका जवाब फैंस को जरूर निराश करेगा. मैनचेस्टर में शुक्रवार को भी बारिश हो रही है. इसके साथ ही अगले दो दिनों के लिए जो अनुमान है, वो भी परेशान करने वाला है.

मौसम विभाग के मुताबिक मैनचेस्टर में शनिवार शाम को बारिश होने की संभावना लगभग 60 प्रतिशत है. वहीं रविवार को स्थिति और ज्यादा खराब होने की आशंका है. रविवार को यानी मैच वाले दिन, सुबह से शाम तक बारिश की संभावना लगभग 50 प्रतिशत या इससे ऊपर है.

इसको इस तरह से समझा जा सकता है, कि नॉटिंघम में 13 जून को बारिश की आशंका लगभग 45 से 50 फीसदी थी. इसके बावजूद 2 दिन से हो रही बारिश और फिर दिन भर की हल्की हल्की बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका.

मैनचेस्टर में भी स्थिति वैसी ही है. गुरुवार और शुक्रवार को भी मैनचेस्टर में बारिश हुई और शनिवार को भी होने की आशंका है. अगर ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भी मैदान को ढ़कने की व्यवस्था कुछ वैसी ही है, तो एक बार फिर फैंस को निराश होना पड़ सकता है.

वर्ल्ड कप में अभी तक 3 मैचों में बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो पाया
वर्ल्ड कप में अभी तक 4 मैच बारिश के कारण खराब हो चुके हैं.
(फोटोः AP)

भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अभी तक 6 बार टकराए हैं और हर बार भारत ने पाकिस्तान को हराया है. एक ओर जहां पाकिस्तानी फैंस और टीम इस बार ये हालात बदलना की कोशिश करेंगे, वहीं भारतीय फैंस को एक और जीत की उम्मीद रहेगी.

दोनों टीमों की काबिलियत और फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम मजबूत नजर आती है, लेकिन अभी के हालात देखते हुए और रविवार के अनुमान को ध्यान में रखते हुए बारिश का पलड़ा भारी नजर आता है.

शोएब अख्तर ने उड़ाया मजाक

बारिश की आशंका के बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक ट्वीट किया और मजाकिया अंदाज में 16 जून के हालात का अनुमान लगाया.

बारिश के कारण 4 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म होने के बाद फैंस ने नाराजगी जताई है. साथ ही सोशल मीडिया पर इसी तरह ICC और इंग्लैंड के मैदानों का मजाक भी उड़ा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×