ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs NZ: बारिश ने नॉटिंघम में खेल बिगाड़ा, तो आई Memes की बाढ़

भारत और न्यूजीलैंड को इस मैच से एक-एक प्वाइंट मिले.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ट्रेंट ब्रिज में भारत और न्यूजीलैंड का मैच देखने पहुंचे फैंस को काफी उम्मीदें थीं, कि टीम इंडिया एक और जीत दर्ज करे और न्यूजीलैंड से वॉर्म-अप मैच में हार का बदला ले, लेकिन इंग्लैंड के मौसम को कुछ और ही मजूंर था.

नॉटिंघम में लगातार 2 दिनों से हो रही बारिश तीसरे दिन भी जारी रही और नतीजा तमाम उम्मीदों और ग्राउंड स्टाफ की कोशिशों पर पानी फिर गया. करीब साढ़े चार घंटे के इंतजार के बाद अंपायरों ने मैच को रद्द घोषित कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हालत ये रही कि मैच का टॉस तक नहीं हो पाया. ये इस वर्ल्ड कप का चौथा मैच है, जिसका मजा बारिश ने खराब कर दिया. इसमें से सिर्फ साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के मैच में कुछ देर का खेल हुआ था. वहीं, पाकिस्तान-श्रीलंका, श्रीलंका-बांग्लादेश और आज का बिना टॉस के ही रद्द हो गए.

इसके बाद से ही फैंस और एक्सपर्ट्स इंग्लैंड में वर्ल्ड कप का आयोजन किए जाने पर सवाल उठा रहे हैं. निराशा और गुस्सा इसलिए भी है, क्योंकि इंग्लैंड में इस वक्त अक्सर बारिश होती है और फिर भी मैचों के लिए रिजर्व दिन नहीं रखा गया. हालांकि दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व दिन रखा गया है.

हालांकि कई ट्विटर यूजर्स ने इस पर मीम्स बनाकर इंग्लैंड और आईसीसी का मजाक भी उड़ाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत का अगला मैच 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होगा. भारत अभी तक हर बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से जीता है. 20 साल पहले 1999 वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों की टक्कर मैनचेस्टर में ही हुई थी, जहां भारत ने 47 रन से जीत हासिल की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×