वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद कई एक्सपर्ट्स और फैंस ने एक आवाज में मांग उठाई थी कि अगले मैच के लिए विजय शंकर को बाहर किया जाए और ऋषभ पंत को टीम में मौका दिया जाए. इस मांग के बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने केविन पीटरसन ने शंकर का समर्थन किया है.
इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले पीटरसन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को सलाह दी कि वो शंकर को टीम में बनाए रखें.
विजय शंकर लगातार तीसरे मैच में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे. वेस्टइंडीज के खिलाफ भी शंकर सिर्फ 14 रन ही बना पाए. ऐसे में शंकर को ड्रॉप करने की मांग उठने लगी.
पूर्व चयनकर्ता और 1983 वर्ल्ड चैंपियन टीम के सदस्य रहे श्रीकांत ने भी कहा कि ये ऋषभ पंत को मौका देने का वक्त है, क्योंकि विजय शंकर और केदार जाधव प्रभावित नहीं कर पाए.
अब मैच से ठीक एक दिन पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने का समर्थन कर सबको चौंका दिया है. पीटरसन ने ट्वीट कर लिखा
“डियर विराट और रवि- प्लीज विजय शंकर को ड्रॉप मत करना. मुझे लगता है कि वोअपनी लय में आ रहा है और कल का मैच जिता सकता है. पंत के बारे में मत सोचो. मुझेलगता है कि वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनने से पहले पंत को तैयारी के लिए 3 हफ्ते चाहिए होंगे.”
हालांकि क्रिकेट फैंस को पीटरसन की इस सलाह के पीछे इरादा सही नहीं लगा और भारतीय फैंस ने लिखा कि पीटरसन इंग्लैंड को जिताना चाहते हैं इसलिए ऐसी बातें बोल रहे हैं.
इंग्लैंड अपने पिछले 2 मैच हार चुकी है और सिर्फ 8 प्वाइंट्स लेकर अभी भी सेमीफाइनल से दूर है. इंग्लैंड के आखिरी दोनों मुकाबले बेहद मुश्किल हैं. भारत के खिलाफ 30 जून को होने वाले मैच के बाद इंग्लैंड का आखिरी मैच 3 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ है, जो 11 प्वाइंट्स लेकर सेमीफाइनल के बेहद करीब है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)