ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच देखने पहुंचे पाकिस्तानी आर्मी चीफ, टीम ने बना डाले 308 रन

पाकिस्तानी PM इमरान खान के बेटे भी लॉर्ड्स में मैच देखने के लिए पहुंचे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में लगातार खराब प्रदर्शन कर रही पाकिस्तान टीम का हौसला बढ़ाने के लिए अब पाकिस्तान के सेना प्रमुख भी इंग्लैंड पहुंच गए. ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में रविवार 23 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के मैच के लिए आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा लंदन पहुंचे.

बाजवा के अलावा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बेटे सुलेमान खान भी लॉर्ड्स में मैच के लिए मौजूद रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमाल की बात ये रही कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने भी इस मैच में अपने आर्मी चीफ को निराश नहीं किया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 308 रन जड़ दिए.

पाकिस्तानी न्यूज चैनल ‘जियो’ के मुताबिक आर्मी चीफ बाजवा के साथ पाकिस्तानी सेना के पब्लिक रिलेशंस के डीजी आसिफ गफूर भी मौजूद थे.

कुछ पाकिस्तानी फैंस ने बाजवा की फोटो और वीडियो ट्विटर पर शेयर किए

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और सरफराज के बल्लेबाजों ने उनके फैसले को सही साबित किया. बाबर आजम और टीम में वापसी कर रहे हारिस सोहेल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 50 ओवरों में 300 के पार पहुंचाया.

बाजवा के लॉर्ड्स में पहुंचने और पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन को लेकर कई यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन भी दिए

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखने के लिए अपना हर मैच जीतना जरूरी है. पाकिस्तान को अभी बांग्लादेश, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलने हैं. पाकिस्तान अभी तक 3 मैच हार चुका है, जबकि सिर्फ एक मैच में जीत मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×