आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में लगातार खराब प्रदर्शन कर रही पाकिस्तान टीम का हौसला बढ़ाने के लिए अब पाकिस्तान के सेना प्रमुख भी इंग्लैंड पहुंच गए. ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में रविवार 23 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के मैच के लिए आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा लंदन पहुंचे.
बाजवा के अलावा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बेटे सुलेमान खान भी लॉर्ड्स में मैच के लिए मौजूद रहे.
कमाल की बात ये रही कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने भी इस मैच में अपने आर्मी चीफ को निराश नहीं किया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 308 रन जड़ दिए.
पाकिस्तानी न्यूज चैनल ‘जियो’ के मुताबिक आर्मी चीफ बाजवा के साथ पाकिस्तानी सेना के पब्लिक रिलेशंस के डीजी आसिफ गफूर भी मौजूद थे.
कुछ पाकिस्तानी फैंस ने बाजवा की फोटो और वीडियो ट्विटर पर शेयर किए
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और सरफराज के बल्लेबाजों ने उनके फैसले को सही साबित किया. बाबर आजम और टीम में वापसी कर रहे हारिस सोहेल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 50 ओवरों में 300 के पार पहुंचाया.
बाजवा के लॉर्ड्स में पहुंचने और पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन को लेकर कई यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन भी दिए
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखने के लिए अपना हर मैच जीतना जरूरी है. पाकिस्तान को अभी बांग्लादेश, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलने हैं. पाकिस्तान अभी तक 3 मैच हार चुका है, जबकि सिर्फ एक मैच में जीत मिली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)