ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pak vs SA: साउथ अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान ने की वापसी, SA बाहर

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे हुए मैच जीतने जरूरी हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद फैंस के निशाने पर आई पाकिस्तानी टीम ने आखिरकार वापसी की और साउथ अफ्रीका को 49 रन से हराकर वर्ल्ड कप 2019 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. पाकिस्तान के 308 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 259 रन ही बना पाई.

टूर्नामेंट में 7 मैचों में पांचवी हार के साथ साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. अफ्रीकी टीम को इकलौती जीत अफगानिस्तान के खिलाफ मिली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 308 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए हारिस सोहेल ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम कप्तान फाफ डु प्लेसी के 67 और डि कॉक के 44 रन के बावजूद लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई.

साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और हाशिम अमला दूसरे ही ओवर में आमिर की गेंद पर आउट हो गए.

इसके बाद क्विंटन डि कॉक और डु प्लेसी ने पारी को संभाला और मिलकर 87 रन जोड़े. डि कॉक 44 रन बनाकर आउट हो गए और 12 रन के अंतराल पर ही एडन मार्करम भी सस्ते में निपट गए. एक तरफ से डटे हुए डु प्लेसी ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वो भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए.

डेविड मिलर और रैसी वान डर डुसेन ने अफ्रीका को लक्ष्य तक पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन दोनों अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए लगातार दो ओवरों में दोनों के विकट गिर गए. मिलर ने 31 जबकि डुसेन ने 36 रन बनाए.

आखिर में एंडिले फेहलुकवायो ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए लेकिन दूसरी तरफ से लगातार गिर रहे विकेट के चलते जीत साउथ अफ्रीका से दूर होती गई. फेहलुकवायो 32 गेंद पर 46 रन बनाकर नॉट आउट रहे और अफ्रीकी टीम सिर्फ 259 रन बना सकी.

पाकिस्तान के लिए शादाब खान और वहाब रियाज ने 3-3 विकेट लिए, जबकि आमिर ने 2 विकेट लिए.

इसके साथ ही साउथ अफ्रीका इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई है. वहीं पाकिस्तान की उम्मीदें अभी भी बची हुई हैं. उसको अपने बचे हुए तीन मैच जीतने होंगे, तभी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की कुछ संभावना बन सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×