ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कपः पाकिस्तान पर जीत का ईनाम, टीम इंडिया को 2 दिन का आराम

वर्ल्ड कप में भारत का अगला मैच 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पाकिस्तान को आईसीसी वर्ल्ड कप मुकाबले में शानदार तरीके से हराने के बाद भारतीय खिलाड़ी दो दिनों के लिए ब्रेक लेंगे और फिर खुद को शनिवार को साउथैम्पटन में अफगानिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले के लिए तैयार करेंगे.

टीम प्रबंधन ने आधिकारिक बयान में कहा है, "भारतीय टीम दो दिनों के ब्रेक पर रहेगी."

भारत ने बीते 12 दिनों में तीन मैच खेले हैं. उसका पहला मैच पांच जून को था. इस बीच में हालांकि न्यूजीलैंड के साथ होने वाला उसका मुकाबला बारिश में धुल गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने चार में से तीन मैच जीते हैं और रद्द हुए मुकाबले से एक अंक लेकर कुल सात अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है.

भारतीय टीम ने रविवार को पाकिस्तान को बारिश से बाधित मैच में 89 रनों से हराया. यह विश्व कप में पाकिस्तान पर उसकी लगातार सातवीं जीत थी.

टॉस हारने के बाद भारत ने रोहित शर्मा (140) की शानदार शतकीय पारी की मदद से पांच विकेट पर 336 रन बनाए. जबाव में पाकिस्तानी टीम बारिश की बाधा के बीच 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी.

तीसरी बार आई बारिश के बाद पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रनों का रिवाइज्ड टारगेट मिला था. तीसरी बार खोल रोके जाने तक पाकिस्तान ने 35 ओवरों में छह विकेट पर 166 रन बनाए थे.

पाकिस्तान की ओर से फखर जमान ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. भारत की ओर से कुलदीप यादव, विजय शंकर और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए.

इस तरह भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है. 1992 में दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ी थीं और तब से लेकर आज तक भारत ने लगातार सात बार पाकिस्तान को हराया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×