ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL: CSK के खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी! BCCI पर भड़के सहवाग-'मैच में DRS बंद कर दो'

चेन्नई सुपर किंग्स IPL इतिहास में केवल दूसरी बार टॉप-4 में पहुंचने में विफल रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IPL 2022: मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (MI VS CSK) के खिलाफ मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज की. इस हार के बाद चेन्नई की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो गईं, लेकिन इस मुकाबले में एक विवाद खड़ा हो गया.

पावर कट के चलते शुरुआती 2.5 ओवर में DRS की सुविधा नहीं थी, इसी दौरान CSK के बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे को अंपायर ने LBW आउट करार दिया, लेकिन वे रिव्यू नहीं ले सके. बाद में फैंस ने इसपर हैरानी जताई. पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या जनरेटर केवल स्टेडियम के लिए है?

सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में BCCI पर सवाल उठाए और कहा कि

“यह आश्चर्यजनक था कि बिजली कटौती के कारण डीआरएस उपलब्ध नहीं था. यह इतनी बड़ी लीग है कि एक जनरेटर का उपयोग किया जा सकता है. जो भी सॉफ्टवेयर था, वह बैकअप के जरिए बिजली से चलाया जा सकता था. यह बीसीसीआई के लिए एक बड़ा सवाल है."

"अगर बिजली कट जाती है तो क्या होगा? क्या जनरेटर केवल स्टेडियम की रोशनी के लिए है न कि ब्रॉडकास्टर्स और उनके सिस्टम के लिए? अगर मैच हो रहा था तो डीआरएस का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए या फिर पूरे मैच में ही नहीं होना चाहिए था. चेन्नई के लिए ये एक नुकसान था. अगर मुंबई पहले बल्लेबाजी कर रही होती तो उन्हें भी नुकसान होता."
विरेंद्र सहवाग पूर्व क्रिकेटर भारत
0

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 97 रनों पर ऑलआउट हो गई. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने 14.5 ओवर में ही मैच जीत लिया. सुपर किंग्स इस हार के साथ आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. आईपीएल इतिहास में केवल दूसरी बार चेन्नई टॉप-4 में पहुंचने में विफल रही है.

ऐसा पहली बार हुआ है कि मुंबई और चेन्नई दोनों में से कोई भी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×