ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWC 2019: प्रैक्टिस मैच में नंबर 4 का समाधान ढूंढ़ पाएगा भारत?

भारत और न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप में 13 जून को होंगे आमने-सामने

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले प्रैक्टिस मैच में शनिवार को भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा. यह मैच केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा.

30 मई से वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है और उससे पहले हर टीम दो-दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी. भारत को अपना दूसरा प्रैक्टिस मैच मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रैक्टिस मैच दोनों टीमों के लिए अपनी तैयारियों को परखने का अच्छा मौका होगा. इससे पता चलेगा की टीमें कहां खड़ी हैं. साथ ही लीग मैचों की शुरुआत से पहले प्रैक्टिस मैच होने से टीमों को इंग्लैंड की परिस्थितयों में ढलने में भी मदद मिलेगी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच भारतीय बल्लेबाजों के लिए लय हासिल करने का अच्छा मौका है. टीम के सभी बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे थे, जहां विकेट अमूमन बल्लेबाजों की मददगार होती हैं.

हालांकि, इस वक्त इंग्लैंड की परिस्थितियां भी बल्लेबाजों के पक्ष में दिख रही हैं. हाल ही में इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज के हर मैच में आराम से 300 से ज्यादा रन बने. इसके बावजूद, हल्का सा मौसम बदलने पर पिच गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है.
भारत और न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप में 13 जून को होंगे आमने-सामने
लंदन में प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा, विजय शंकर और केएल राहुल
(फोटोः AP)

न्यूजीलैंड के पास ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी जैसे गेंदबाज हैं जिनमें गेंद को स्विंग कराने की काबिलियित है. इन दोनों के खिलाफ खेलने से भारतीय गेंदबाजों को मुख्य मैचों में जाने से पहले लय में आने का मौका मिलेगा.

इस मैच में भारत के पास एक बार फिर से नंबर-4 की टेंशन का समाधान ढ़ूंढ़ने का मौका है. टीम के कोच रवि शास्त्री पहले ही कह चुके हैं कि टीम के पास इस नंबर के लिए कई विकल्प हैं. ऐसे में खास नजर इस बात पर ही रहेगी कि क्या टीम इन दोनों प्रैक्टिस मैच में कोई सही बल्लेबाज को तैयार कर पाती है या नहीं.

वहीं गेंदबाजों के लिए इंग्लैंड के परिस्थितियों और विकेट के हिसाब से ढलने का मौका मिलेगा. इसी मैदान पर 9 जून को भारत का मुकाबला वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा.

वहीं कीवी टीम के लिए यह मैच बल्लेबाजों के लिहाज से अहम है. इंग्लैंड में उसके बल्लेबाज ज्यादा कमाल नहीं कर पाए हैं. भारत का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है जो कीवी टीम का कड़ा इम्तेहान लेगी.

भारत और न्यूजीलैंड की टीम

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विजय शंकर, रविंद्र जडेजा.

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोनिल मनुरो, जिमी नीशम, हेनरी निकोलस, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×