ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWC 2019: पांड्या होंगे ट्रंप कार्ड, धोनी के आने से फैंस खुश-सर्वे

सर्वे के मुताबिक 71 फीसदी लोगों को लगता है कि भारत की जीत होगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं. ये मानना है देश के क्रिकेट फैंस का. एक ऑनलाइन सर्वे में फैंस को वोट के आधार पर ये नतीजा सामने आया है.

क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपने फैनटास्टिक सर्वे के मुताबिक, हार्दिक पांड्या के चाहने वालों की संख्या काफी बढ़ी है और सर्वे में शामिल करीब आधे लोगों को लगता है कि इस वर्ल्ड कप में पांड्या भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस सर्वे में मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, गुरुग्राम, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, इंदौर, पटना और जयपुर सहित भारत के 200 शहरों में सभी एज ग्रुप के करीब 2420 लोगों ने अपने विचार रखे.

91 फीसदी से ज्यादा भारतीय इस बात से खुश हैं कि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप टीम का हिस्सा हैं. वहीं, दूसरी ओर 64 फीसदी से ज्यादा लोगों को इस बात का मलाल है कि अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का जलवा देखने को नहीं मिलेगा.

सर्वे के अनुसार 71 फीसदी लोगों को लगता है कि भारत खिताब जीतकर अपने घर आएगा. हालांकि 28 प्रतिशत का मानना है कि भारत को शायद फाइनल में हार का सामना करना पड़े.

ईएसपीएन इंडिया और दक्षिण एशिया के उपाध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा, "प्रशंसक परफॉर्मेस के स्पष्ट आलोचक एवं भविष्यवक्ता होते हैं और हम उन विचारों को सुनना पसंद करते हैं. यह साल क्रिकेट के लिए बहुत ही शानदार है क्योंकि हमने आईपीएल के सबसे बड़े सत्रों में से एक का समापन किया है और अब आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप की तैयारी जोरों पर है. यह बात सर्वेक्षण में भी दिखाई देती है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×