ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWC 2019: पहले प्रैक्टिस मैच में ही निकला भारतीय बल्लेबाजों का दम

सिर्फ रविंद्र जड़ेजा ही टीम के लिए अर्धशतक लगा सके

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईसीसी वर्ल्ड कप में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम की बल्लेबाजी पहले टेस्ट में ही फेल हो गई. न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को पहले प्रैक्टिस मैच के दौरान टीम इंडिया के धुरंधर सिर्फ 179 रन बना पाए.

भारतीय बल्लेबाज पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाए और सिर्फ 39.2 ओवर में ऑल आउट हो गए. टीम के लिए रविंद्र जड़ेजा ने सबसे ज्यादा 54 (50 गेंद) रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टॉस जीतकर विराट कोहली ने बल्लेबाजी का फैसला किया और ये फैसला टीम पर उल्टा पड़ा.

ओपनर रोहित शर्मा दूसरे ओवर में ही ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए. बोल्ट ने अपने अगले दो ओवरों में दो और विकेट लिए. चौथे ओवर में धवन सिर्फ 2 रन और छठें ओवर में केएल राहुल भी 6 रन बनाकर चलते बने.
सिर्फ रविंद्र जड़ेजा ही टीम के लिए अर्धशतक लगा सके
चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आए केएल राहुल भी प्रभावित नहीं कर पाए
(फोटोः AP)

टीम के कप्तान विराट कोहली भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और सिर्फ 18 रन बनाकर कोलिन डि ग्रैंडहोम की गेंद पर आउट हो गए. हार्दिक पांड्या ने कुछ देर टीम को संभाला और 37 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 30 रन बनाए.

उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (17) के साथ मिलकर टीम को संभाला और स्कोर 77 तक पहुंचाया. दिनेश कार्तिक (4) भी जल्दी ही पैवेलियन लौट गए.

जड़ेजा ने शर्मिंदगी से बचाया

जिस बात की चिंता भारतीय बल्लेबाजों को लेकर हो रही थी वो अभ्यास मैच में सही साबित हुई. ट्रैंट बोल्ट की स्विंग के सामने भारतीय बल्लेबाज परेशान दिखे. बोल्ट ने अपने पहले ही स्पैल में स्पीड, स्विंग और बाउंस का नजारा पेश किया.

सिर्फ रविंद्र जड़ेजा ही टीम के लिए अर्धशतक लगा सके
रविंद्र जड़ेजा की फिफ्टी ने टीम इंडिया को बुरी स्थिति से उबारा
(फोटोः AP)
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और कुलदीप ने नौवें विकेट के लिए 62 रनजोड़ टीम का स्कोर 177 तक पहुंचाया. यहांमार्टिन गुप्टिल ने जडेजा का बेहतरीन कैच लेकर उनकी पारी का अंत किया. बोल्ट ने कुलदीप कोआउट कर भारत की पारी को समेटा.

कीवी टीम के लिए बोल्ट ने चार विकेट लिए, जबकि जिमी नीशम को तीन सफलताएं मिलीं.

(IANS इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×