ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWC 2019: धोनी और हार्दिक जैसा बनने की ‘कोशिश’ कर रहे धवन

भारतीय टीम का पहला प्रैक्टिस मैच शनिवार को न्यूजीलैंड से होगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने की ख्वाहिश लिए टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है. लंदन पहुंचने के साथ ही टीम वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है. इस बीच टीम कुछ इवेंट्स में भी शामिल हुई. इन सबके बीच टीम के खिलाड़ी हल्के पलों का मजा लेते भी दिखे.

आईसीसी टूर्नामेंट में मौजूदा टीम इंडिया के सबसे सफल बल्लेबाज शिखर धवन जितनी भी तेजी से रन बनाते हों, लेकिन वो महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या जैसी स्पीड हासिल करने की कोशिश में जुटे हैं. खुद धवन ने इसके बारे में फैंस को बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें धवन के साथ धोनी और पांड्या भी थे. तीनों खिलाड़ी टीम की जर्सी में थे. धोनी और पांड्या के बीच खड़े धवन उनके कंधों के सहारे हवा में ही पैर चलाते दिखे.

पोस्ट के साथ धवन ने लिखा- इनकी स्पीड को मैच करने की कोशिश कर रहा हूं.

उधर टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा भी अपने हाथों का कमाल दिखाने की कोशिश करते दिखे. रोहित शर्मा ने स्टेडी हैंड टेस्ट में अपना हाथ आजमाया. अच्छी कोशिश के बावजूद रोहित आखिरी में फेल हो ही गए.

एक ओर टीम के खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहाते रहे, तो साथ ही वर्ल्ड कप के फोटो शूट में भी हिस्सा लिया. इस सबके बीच टीम के खिलाड़ी मौज-मस्ती के मूड में भी दिखे.

भारतीय टीम वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी. टीम का पहला मैच शनिवार को न्यूजीलैंड से होगा. इस मैच में टीम नंबर 4 पोजिशन और स्पिनर्स का मसला सुलझाने की कोशिश करेगी. टीम को अगला प्रैक्टिस मैच मंगलवार 28 मई को बांग्लादेश से होगा, जबकि वर्ल्ड कप में टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×