ADVERTISEMENTREMOVE AD

2011 में मनाया टीम इंडिया की जीत का जश्न, अब जिताने की जिम्मेदारी

हार्दिक पांड्या की आईपीएल फॉर्म टीम इंडिया के लिए मददगार साबित हो सकती है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

2 अप्रैल 2011 को वानखेड़े में एमएस धोनी के लगाए उस छक्के ने पूरे देश के माहौल को बदल दिया. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया 28 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बन गई थी. हर एक भारतीय जश्न मना रहा था. लोग सड़कों पर भी उतर आए. हर उम्र के क्रिकेट फैंस इस खुशी में शामिल हुए.

कई युवा क्रिकेटरों ने भी अपने-अपने तरीके से जश्न मनाया. हार्दिक पांड्या भी उनमें से ही एक थे. 8 साल पहले तक शायद हार्दिक ने भी नहीं सोचा होगा कि जिस जीत का जश्न वो सड़क पर उतर कर मना रहे हैं, एक दिन उसी टूर्नामेंट में वो टीम की ओर से खेलने उतरेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया के 25 साल के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 2011 की एक तस्वीर पोस्ट की है. इस फोटो में 17 साल के हार्दिक अपने कई दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं. हार्दिक के चेहरे पर जोश और खुशी दिख रही है.

हार्दिक ने फोटो के साथ लिखा है-

“2011 में भारत की वर्ल्ड कप जीत को सेलिब्रेट करने से लेकर 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने तक, मेरा सपना सच हुआ है”

हार्दिक पांड्या पिछले करीब 3 साल से टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहे हैं. बतौर बल्लेबाज पांड्या ने कई जबरदस्त पारियां खेली हैं, जबकि गेंदबाजी में जरूरत पड़ने पर विकेट लेने में भी कामयाब रहे हैं.

आईपीएल-12 में भी पांड्या बेहतरीन फॉर्म में दिखे थे और मुंबई इंडियंस को चौथी बार चैंपियन बनाने में बेहद अहम रोल निभाया था. टीम इंडिया को भी पांड्या से वर्ल्ड कप में ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

हाल ही में एक सर्वे में भी हार्दिक पांड्या को फैंस ने टीम इंडिया के लिए अहम माना था. सर्वे में फैंस ने हार्दिक को वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड बताया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×