ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWC 2019: हर मैच के बाद टीम को जज नहीं कर सकते- तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के मुताबिक एक हार से परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईसीसी वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले प्रैक्टिस मैच में भारत की करारी हार ने टीम की तैयारियों पर सवाल खड़े किए हैं. हालांकि, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि इस हार से परेशान होने की जरूरत नहीं है और टीम इंडिया को इन प्रैक्टिस मैचों का फायदा उठाकर परिस्थितियों को समझना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड ने केनिंगटन ओवल में हुए पहले प्रैक्टिस मैच में भारत को 6 विकेट से हरा दिया था. टीम के बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा निराश किया और टॉप ऑर्डर तो पूरी तरह फेल हो गया.

तेंदुलकर ने मुंबई टी20 लीग के लिये राउंड टेबल कांफ्रेंस के दौरान कहा कि हर मैच के बाद टीम को जज नहीं किया जा सकता.

‘‘मैं हर मैच के बाद टीम को जज नहीं करूंगा. यह एक टूर्नामेंट है और इस तरह की चीजें होंगी ही. मुख्य टूर्नामेंट अभी शुरू भी नहीं हुआ है.’’
सचिन तेंदुलकर

सचिन ने कहा कि भारतीय टीम को वहां के हालातों को समझने की कोशिश करनी चाहिए और इन प्रैक्टिस मैचों का फायदा उठाना चाहिए.

‘‘मुझे लगता हे कि हमें हालातों को समझना चाहिए, एक या दो मैच इधर-उधर जा सकते हैं. भारत को विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों का फायदा उठाना चाहिए. उन्हें पिच को जानना चाहिए कि उन्हें ऐसी सतह मिल सकती है. मैं अभी से परेशान नहीं होऊंगा.’’
सचिन तेंदुलकर
0

तेंदुलकर ने कहा कि टीम प्रैक्टिस मैच के दौरान अलग-अलग टीम-कॉम्बिनेशन ट्राई करती हैं और अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा नहीं करना चाहती.

‘‘कभी कभार टीम अलग कॉम्बिनेशन से खेलने की कोशिश करती हैं. सभी टीमें अपने प्लेइंग इलेवन के बारे में सुनिश्चित नहीं होती. इसके लिये कई गेंदबाजों और बल्लेबाजों को आराम दिया जाता है. कोई भी अपने सही प्लेइंग इलेवन का खुलासा नहीं करना चाहता.’’

भारतीय टीम को अपना अगला प्रैक्टिस मैच मंगलवार 28 मई को कार्डिफ में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर अच्छे प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी रहेगी. साथ ही जीत के साथ वर्ल्ड कप में अच्छी फॉर्म लेकर आगे बढ़ना चाहेगी. भारत का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है.

(भाषा इनपुट्स के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×