ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWC 2019: इंग्लैंड में ‘गेम चेंजर’ साबित हो सकते हैं ये स्पिनर!

इस वर्ल्ड कप में सबकी नजर इन 5 स्पिनर्स पर रहेगी.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में सूखी पिचें और गर्मी भरा मौसम रहेगा, जिसे देखते हुए क्रिकेट पंडितों का कहना है कि इस विश्व कप में स्पिनर अहम रोल निभाएंगे.

जब से वनडे में दो नई गेंद का रिवाज शुरू हुआ है, तब से स्पिनरों की अहमियत बल्लेबाजों को रोकने और मिडिल ओवरों में विकेट लेने के लिहाज से काफी बढ़ गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये स्पिनर कर सकते हैं कमाल

आने वाले वर्ल्ड कप में वो स्पिनर, जो दूसरी टीमों के लिए खतरनाक हो सकते हैं, उन पर एक नजर-

कुलदीप यादव (भारत)

वर्ल्ड कप जीतने के लिए टीम इंडिया के इस चाइनामैन गेंदबाज की मौजूदगी बेहद अहम है. भारत ने जब आखिरी बार 2018 में इंग्लैंड का दौरा किया था, तब कुलदीप ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था और तीन मैचों की सीरीज में नौ विकेट लिए थे. यह सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की थी.

कुलदीप ने अभी तक कुल 44 वनडे खेले हैं, जिसमें 87 विकेट उनके हिस्से आए हैं. हालांकि, हाल के दिनों में वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. आईपीएल में 9 मैचों में सिर्फ 4 विकेट ही ले पाए. केकेआर की तरफ से खेलते हुए कुलदीप पर जमकर रन पड़े और फिर दोबारा कोई मैच नहीं खेल पाए.

इस फॉर्म के बावजूद और इंग्लैंड में पिछले प्रदर्शन को देखते हुए कुलदीप, कप्तान विराट कोहली की भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहेंगे.

इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका)

अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे लेग स्पिनर इमरान ताहिर अपने प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका को पहला वर्ल्ड कप दिलाने की कोशिश करेंगे. ताहिर हमेशा से फाफ डु प्लेसी की पहली पसंद रहे हैं. जब भी डु प्लेसी को विकेट की तलाश रहती है, वह ताहिर को बुलाते हैं.

40 साल के इस खिलाड़ी ने कुल 98 वनडे खेले हैं और 162 विकेट अपने नाम किए हैं. वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ 45 रन देकर सात विकेट रहा है.

ताहिर इस समय शानदार फॉर्म में भी हैं. उन्होंने हाल ही में खेले गए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे और पर्पल कप हासिल की थी. आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलते हुए ताहिर ने 17 मैचों में 26 विकेट लिए थे और सभी को प्रभावित किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राशिद खान (अफगानिस्तान)

नए खिलाड़ियों में से राशिद खान का नाम पिछले कुछ समय में सबसे ज्यादा लोगों की जुबान पर रहा है. रााशिद इस समय वनडे रैंकिंग में नंबर-3 पर हैं. वह दो साल से लगातार शानदार फॉर्म में हैं और हाल के वक्त में अफगानिस्तान की सफलता के पीछे की अहम कड़ी हैं.

आईपीएल के 12वें सीजन में भी राशिद ने दमदार प्रदर्शन किया और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 15 मैचों में 17 विकेट लिए. इसके साथ ही राशिद ने बेहद किफायती गेंदबाजी भी की.

राशिद की रन रोकने के साथ ही विकेट लेने की क्षमता उन्हें बेहद खतरनाक बनाती है. वर्ल्ड कप में वह निश्चित तौर पर कई बल्लेबाजों को परेशान करने वाले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाथन लॉयन (आस्ट्रेलिया)

नाथन लॉयन आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं. उन्होंने अपने दम पर आस्ट्रेलिया को कई टेस्ट मैच जिताए हैं.

लॉयन को सीमित ओवरों के ज्याद मौके नहीं मिल पाए हैं. उनके खाते में सिर्फ 25 वनडे मैच हैं, जिसमें उन्होंने 26 विकेट लिए हैं. हालांकि, इंग्लैंड में खेलने का उनका अनुभव वर्ल्ड कप में उनकी टीम के काम आ सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)

32 साल के शाकिब बांग्लादेश के स्पिन आक्रमण की कमान संभालेंगे. बल्लेबाजी के अलावा, कप्तान मशरफे मुर्तजा चाहेंगे कि उनका सबसे अनुभवी खिलाड़ी उन्हें अहम मौकों पर विकेट निकाल कर दे.

शाकिब ने अभी तक अपने देश के लिए 198 वनडे खेले हैं और 249 विकेट अपने नाम किए हैं. शाकिब ने खेल के सभी फॉर्मेट में बांग्लादेश की सफलता में अहम रोल निभाया है.

हालांकि, शाकिब इस समय चोट से जूझ रहे हैं और यह बांग्लादेश के लिए चिंता की बात हो सकती है. यह शाकिब का संभवत: आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है.

(IANS इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×