ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान ताहिर के ये 3 अस्त्र, जो बल्लेबाजों के लिए बने घातक

रफ्तार और दूसरे वेरिएशन के अलावा 3 हथियारों ने इमरान को पूरे सीजन में अपनी टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी बनाए रखा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल के इस सीजन की एक तस्वीर लंबे समय तक फैंस को याद रहेगी. हवा में तनी मुट्ठियां. बांहें यूं खुली हुई कि मानो आसमान को गले लगा लें. चेहरे पर जोश और कामयाबी की चमक... और फिर मैदान में मौजूद फैंस को ‘फ्लाइंग किस’. जी हां, यही तस्वीर है इमरान ताहिर की. 40 साल की उम्र पार कर चुके इमरान ताहिर ने आईपीएल के इस सीजन में सभी को अपना दीवाना बना दिया. फाइनल में उनकी टीम को 1 रन से हार का सामना जरूर करना पड़ा लेकिन उन्होंने 26 विकेट लेकर ‘पर्पल कैप’ पर कब्जा किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये आर्टिकल सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आईपीएल के इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ, जब किसी स्पिनर ने ‘पर्पल कैप’ पर कब्जा किया हो. इससे पहले ये कामयाबी भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने हासिल की थी. इमरान ताहिर ने मुंबई के खिलाफ फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन किया.

उन्होंने दो ‘इनफॉर्म’ बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जिसके बाद ही मुंबई की टीम की रनों की रफ्तार पर लगाम लगी. पहले उन्होंने सूर्यकुमार यादव को बोल्ड किया. इस विकेट के साथ ही उन्होंने सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के कसिगो रबादा के रिकॉर्ड की बराबरी की. इसके बाद उन्होंने इशान किशन को भी सुरेश रैना के हाथों कैच कराया. अब सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इमरान ताहिर का हो चुका था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान ताहिर की कामयाबी का राज

इमरान ताहिर ने इस सीजन में जैसी गेंदबाजी की उसे करिश्मा ही कहा जाएगा. उन्होंने 17 मैचों में सिर्फ 6.69 की इकनॉमी से 26 विकेट लिए. इस रिकॉर्ड में इकनॉमी रेट पर जरूर गौर कीजिएगा, जो ये बताता है कि दुनिया के एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज एक तरफ थे और इमरान ताहिर एक तरफ.

यह भी पढ़ें: IPL 2019: डेविड वॉर्नर को ओरेंज कैप, ताहिर को मिली पर्पल कैप

ज्यादातर बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ रक्षात्मक रवैया अपनाया. इन 26 विकेटों में से 23 विकेट इमरान ताहिर ने 7 से 15 ओवरों के बीच लिए. इसका मतलब ये हुआ कि उन्होंने विरोधी टीम के मिडिल ऑर्डर को उखाड़ने में हमेशा कामयाबी हासिल की. आपको वो तीन बातें बताते हैं, जो इस सीजन में इमरान ताहिर की कामयाबी का राज हैं.  

वो तीन बातें, जो इमरान ताहिर को बनाती हैं खास

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपनी रफ्तार और दूसरे वेरिएशन के अलावा इन तीन हथियारों ने इमरान ताहिर को पूरे सीजन में अपनी टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी बनाए रखा. इमरान ताहिर ने लगभग हर मैच में अपनी टीम की विरोधी टीम के कीमती विकेट निकाल कर दिए.

इस सीजन में उन्होंने जिन बल्लेबाजों का शिकार किया, उसमें श्रेयस अय्यर, स्टीवन स्मिथ, युवराज सिंह, दिनेश कार्तिक, शुभमान गिल, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, आंद्रे रसेल, केन विलियम्सन और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईपीएल भले ही खत्म हो गया लेकिन इमराज ताहिर का खतरा अभी दुनिया भर के बल्लेबाजों के सर से टला नहीं है. कुछ ही दिनों में विश्व कप खेला जाना है. इंग्लैंड की पिचों की हालत लगभग वैसी ही होगी जैसी आपने आईपीएल में देखी.

इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका की विश्वकप टीम का हिस्सा हैं. आपको बता दें कि इमरान ताहिर वनडे फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग्स में दुनिया के चौथे नंबर के गेंदबाज हैं.

ये बात अभी से तय मानकर चलिए कि इंग्लैंड में भी वो बल्लेबाजों को उसी तरह परेशान करेंगे जैसे उन्होंने आईपीएल में किया. उनसे बचने का उपाय भारतीय बल्लेबाजों को भी सोचना होगा. उन्हें ये समझना होगा कि ऐसे ही इमरान ताहिर ने ‘पर्पल कैप’ पर कब्जा नहीं कर लिया है.

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर वर्ल्ड कप के बाद लेंगे संन्यास

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×