ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीनी कंपनी Vivo की जगह अब ड्रीम इलेवन होगा IPL का टाइटल स्पॉन्सर

IPL में ड्रीम इलेवन होगा टाइटल स्पॉन्सर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में अब ड्रीम इलेवन ने टाइटल स्पॉन्सरशिप अपने नाम कर ली है. ड्रीम इलेवन ने इस बार चीनी मोबाइल कंपनी वीवो को रिप्लेस किया है. कंपनी ने कुल 222 करोड़ में इस साल की टाइटल स्पॉन्सरशिप खरीदी है. आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस बात की जानकारी दी. बता दें कि इससे पहले चीन की कंपनी वीवो आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ड्रीम इलेवन एक ऑनलाइन गेमिंग कंपनी है जो फैंटेसी क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी और बास्केटबॉल गेमिंग में काम करती है. ये भारत की पहली गेमिंग कंपनी है जिसने यूनिकॉर्न बनी. इसके फाउंडर भवित शाह, हर्ष जैन हैं. कंपनी का हेडक्वॉर्टर मुंबई में है. ड्रीम इलेवन में चीनी कंपनी टेंसेंट की भी कुछ हिस्सेदारी है.

इससे पहले आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए कई नाम सामने आ रहे थे. इस रेस में पहले बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि को भी आगे बताया जा रहा था. वहीं टाटा का नाम भी सामने आया था, लेकिन आखिरकार ड्रीम इलेवन ने बाजी मारी. 

विवाद के बाद चीन की कंपनी को किया ड्रॉप

बता दें कि पहले वीवो को ही इस साल का टाइटल स्पॉन्सर रखा गया था. लेकिन चीन और भारत के बीच चल रहे विवाद को लेकर लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर कई सवाल खड़े हुए. जिसके बाद आखिरकार चीनी मोबाइल कंपनी को इस साल के लिए आईपीएल से हटा दिया गया. लेकिन ऐसा नहीं है कि कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट ही खत्म हो गया. क्योंकि इस साल विवाद शुरू हो गया इसीलिए अब अगले तीन सालों तक चीन की यही कंपनी आईपीएल की टाइलट स्पॉन्सर रहेगी. यानी साल 2021 से लेकर 2023 तक वीवो के नाम से ही आईपीएल को पुकारा जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×