ADVERTISEMENTREMOVE AD

ENG vs NZ: किस टीम का पलड़ा भारी? आंकड़ों में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड पर हावी

इंग्लैंड का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है लेकिन जेसन रॉय के चोट के चलते बाहर होने से इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

14 नवंबर को होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) के फाइनल मैच में पहुंचने का ख्वाब लिए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ ) की टीमें 10 नवंबर को पहले सेमीफाइनल (Semifinal) में भिड़ने के लिए तैयार हैं.

इंग्लैंड जहां इस पूरे टूर्नामेंट में ग्रुप A में टॉप पर रही तो न्यूजीलैंड अपने ग्रुप B में दूसरे नंबर की टीम है. सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले दोनों ही टीमों ने अपने चार-चार मैच जीते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड अपना पिछला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 रन से हारा है, वहीं न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान से पहला मैच हारने के बाद चारों मैचों में जीत दर्ज की है.

इंग्लैंड का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार रहा है लेकिन जेसन रॉय के चोट के चलते बाहर होने से इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है.

आकंड़ों में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड पर हावी

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों के बीच अब तक 21 टी-20 मुकाबले हुए हैं, जिसमें 12 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड 7 बार ही जीत पाई है. 2 मैच बेनतीजा रहे हैं.

बात करें T20 वर्ल्ड कप में आमने सामने आने की तो ऐसा अब तक 5 बार हुआ है जिसमें तीन में इंग्लैंड और 2 मैचों में न्यूजीलैंड को जीत मिली है.

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

इस मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाड़ी जेसन रॉय से टीम को खासी उम्मीद होगी. रॉय अब तक 240 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका औसत 155.84 का है. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रॉय दूसरे नंबर पर हैं. सेमीफाइनल मुकाबले में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

इंग्लैंड के गेंदबाज आदिल राशिद पर भी लोगों की निगाहें जरूर होंगी क्योंकि अब तक T20 वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार स्पिन गेंदबाजी की है और 5 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं. न्यूजीलैंड को राशिद के खिलाफ सावधानी से खेलना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड की तरफ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट फिर से घातक साबित हो सकते हैं 25 मैचों में 11 विकेट चटका चुके हैं. बोल्ट ने इस टूर्नामेंट में अब तक सधी हुई गेंदबाजी की है और उनके खिलाफ रन बनाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहा है.

ये हो सकता है सभावित प्लेइंग 11

इंगलैंड- जेम्स विंस, जोस बटलर (wk), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (c), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड

न्यूजीलैंड- मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (c), डेवोन कॉनवे (wk), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×