ADVERTISEMENTREMOVE AD

ENG vs PAK: मेलबर्न में बारिश की संभावना, ICC को मैच से पहले बदलने पड़े नियम

T20 World Cup Final: ICC ने फाइनल में बारिश की संभावना को देखते हुए कुछ बदलावों की घोषणा की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल (T20 World Cup Final) खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले से पहले हर किसी के मन में एक सवाल मौसम के बारे में है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश मैच में खलल डाल सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच में बारिश की कितनी संभावना

एक्यूवेदर के अनुसार, मेलबर्न के समय के अनुसार शाम 7 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे बारिश की लगभग 52 प्रतिशत संभावना है. दोपहर 2:30 बजे, बारिश की संभावना 49 प्रतिशत है. ऐसे में यदि मैच के बीच बारिश हो जोती है और मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो मैच अगले दिन रिजर्व डे पर खेला जाएगा. अब देखना होगा कि क्या मैच हो पाता है या इस विश्व कप के विजेता का फैसला रिजर्व डे पर होगा.

इससे पहले शनिवार, 12 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने फाइनल में बारिश की संभावना को देखते हुए कुछ बदलावों की घोषणा की है. इवेंट टेक्नीकल कमेटी की ओर से जारी नए निर्देशों में फाइनल मैच के लिए अतिरिक्त समय जोड़ा गया है.

ICC ने बारिश को देखते हुए बदले नियम

आज का मैच मेलबर्न में खेला जाना है लेकिन बारिश की संभावना को देखते हुए ICC ने इसके समय में इजाफा किया है. पुराने प्लेइंग कंडीशन में बदलाव बदलाव करते हुए मैच में समय में अतिरिक्त डेढ़ घंटे जोड़े गए हैं. पहले फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के समय के मुताबिक रात 10:30 बजे तक खत्म होना था लेकिन अब इसे रात के 12 बजे तक कराया जा सकता है.

0
अगर अतिरिक्त समय में भी मैच पूरा नहीं हो पाता है तो इसे अगले दिन रिजर्व डे पर खेला जाएगा. रिजर्व डे पर मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा.

इन सब के अलावा रिजर्व डे के दिन भी मैच पूरा करने के लिए 2 घंटे एक्स्ट्रा दिए गए हैं. अगर बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो पाता है तो इसे पूरा करने के लिए रिजर्व डे पर 4 घंटे होंगे.

साथ ही आपको ये भी बता दें कि फाइनल मुकाबले में मैच का नतीजा निकालने के लिए दोनों टीमों की तरफ से कम से कम 10-10 ओवर का खेल होना जरूरी है. रिजर्व डे पर खेल जाता है तो उसके अगले गेंद से ही मैच शुरू होगा जहां पिछले दिन मैच रुका हो.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×