ADVERTISEMENTREMOVE AD

WTC फाइनल ड्रॉ होने पर बने विनर चुनने का फॉर्मूला: ICC से गावस्कर

WTC फाइनल के चौथे दिन का खेल भी बारिश की भेंट चढ़ गया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में जारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबला अगर ड्रॉ पर खत्म होता है तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को ऐसी स्थिति में विजेता चुनने के लिए कोई फॉर्मूला बनाना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि WTC फाइनल के चौथे दिन का खेल भी बारिश की भेंट चढ़ गया. इससे पहले शुरुआती दिन भी खेल बारिश में धुल गया था. भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने अब तक दो विकेट पर 101 रन बनाए हैं.

आईसीसी पहले ही इस बात की घोषणा कर चुका है कि मुकाबला ड्रॉ या रद्द रहने पर ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच शेयर की जाएगी.

गावस्कर ने एक न्यूज चैनल से कहा, “डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबला ड्रॉ रहने पर विजेता चुनने के लिए फॉर्मूला बनाया जाना चाहिए. आईसीसी क्रिकेट समिति को इस बारे में विचार कर निर्णय लेना चाहिए.”

उन्होंने कहा, "ऐसा लग रहा है कि फाइनल मुकाबला ड्रॉ पर खत्म होगा और ट्रॉफी शेयर की जाएगी. ऐसा पहली बार होगा जब फाइनल में ट्रॉफी को शेयर किया जाएगा. दो दिन में तीन पारियों का होना मुश्किल है. हां, अगर दोनों टीमें बल्लेबाजी में बेहद खराब प्रदर्शन करती है तो तीन पारियां हो सकती हैं."

गावस्कर ने कहा, "फुटबॉल में विजेता चुनने के लिए पेनल्टी शूटआउट या अन्य तरीके हैं. टेनिस में पांच सेट या टाई ब्रेकर होता है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×