ADVERTISEMENTREMOVE AD

WTC फाइनल:पहली पारी में भारत 217 रन पर सिमटा,जैमिसन ने लिए 5 विकेट

न्यूजीलैंड के धारदार पेस अटैक के सामने भारत के दिग्गज बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं जमे रह सके

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

WTC फाइनल मैच में पहली पारी में खेलते हुए टीम इंडिया सिर्फ 217 रन ही बना सकी है. न्यूजीलैंड के धारदार पेस अटैक के सामने भारत के दिग्गज बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं जमे रह सके. पेसर काइल जैमिसन ने भारत के 5 विकेट झटके. भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाने ने ही 30 से ज्यादा रन बनाए. कोई भी बल्लेबाजी 50 रन अकेले नहीं बना पाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की सधी शुरुआत

टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के मुकाबले भारत को सधी हुई शुरुआत मिली थी. रोहित शर्मा और शुभमल गिल ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की. लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड के पेस अटैक ने ताबड़तोड़ गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को पस्त कर दिया. रोहित के आउट होते ही गिल भी चलता बने. गिल के कुछ ही देर बाद पुजारा भी सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

  • रोहित शर्मा- 34

  • शुभमन गिल- 28

  • विराट कोहली- 44

  • अजिंक्य रहाने- 49

  • आर अश्विन- 22सिर्

0

गिरते रहे विकेट, कोई नहीं खेल पाया लंबी पारी

कोहली और रहाने के बीच 5वें विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों की पार्टनर्शिप हुई लेकिन भारत के 149 के स्कोर पर कप्तान कोहली 44 रन के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर आए पंत ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और 4 रन बनाकर ही वापस लौट गए.

काइल जैमिसन की तूफानी गेंदबाजी

न्यूजीलैंड के दमदार पेस अटैक के सामने टीम इंडिया की हालत खराब नजर आई. इस पेस अटैक के हीरो रहे काइल जैमिसन. उन्होंने 22 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 31 रन दिए और 5 विकेट झटके. खास बात ये है कि उन्होंने 12 ओवर मेडन डाल दिए, भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिए इनका अहम योगदान रहा.

इसके अलावा दूसरे गेंदबाजों साउदी ने एक, बोल्ट ने दो और वेंगर को भी दो विकेट मिले. सभी गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×