ADVERTISEMENTREMOVE AD

तस्वीरों में: बैन लगने के बाद पहली बार नजर आए हार्दिक पांड्या 

हार्दिक और केएल राहुल पर कॉफी विथ करण में कमेंट्स के चलते बैन लगा दिया गया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कॉफी विथ करण पर विवादित टिप्पणियों के चलते क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को बैन कर दिया गया था. बैन होने के बाद पब्लिक लाइफ से दूरी बनाए रखने वाले पांड्या 19 जनवरी को पहली बार मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिखाई दिए.

हार्दिक और केएल राहुल पर कॉफी विथ करण में कमेंट्स के चलते बैन लगा दिया गया था
मुंबई में छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिखे हार्दिक पांड्या
फोटो: द क्विंट

6 जनवरी को शो की ब्रॉडकॉस्टिंग होने के बाद पांड्या और के एल राहुल के कमेंट पर लोगों ने आपत्ति जताई थी. दोनों के कमेंट्स को महिला विरोधी और नस्लभेदी बताया गया था. इसके बाद दोनों को ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस भेज दिया गया था. उन पर मामले की जांच पूरी होने तक प्रतिबंध भी लगाया गया है. शो के एपिसोड को हॉटस्टार ने भी अपनी वेबसाइट से हटा दिया था.

हार्दिक और केएल राहुल पर कॉफी विथ करण में कमेंट्स के चलते बैन लगा दिया गया था
ऑस्ट्रेलिया दौरे से हार्दिक को वापस भेजा गया था
फोटो: द क्विंट
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्दिक को उनके भाई क्रुणाल पांड्या के साथ एयरपोर्ट में जाते हुए देखा गया. हार्दिक और के एल राहुल का भविष्य इस वक्त अधर में लटका हुआ है. दो सदस्यों वाली कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर दोनों की सजा पर अपनी राय बनाने में नाकामयाब रही है. अब मामले पर सुप्रीम कोर्ट फैसला देगा.

हार्दिक और केएल राहुल पर कॉफी विथ करण में कमेंट्स के चलते बैन लगा दिया गया था
भाई क्रुणाल के साथ नजर आए हार्दिक पांड्या
फोटो: द क्विंट

पांड्या और राहुल को ऑसट्रेलिया और न्यूजीलैंड जाने वाली इंडियन टीम के लिए चुना गया था. 11 जनवरी को दोनों पर लगाए बैन के चलते पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरा छोड़ना पड़ा. अब न्यूजीलैंड दौरे के भी छूटने की आशंका जताई जा रही है.

पढ़ें ये भी: अब इस हाल में हैं हार्दिक पांड्या, नहीं चाहते किसी से भी मिलना

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×