'कैप्टन कूल' के तौर पर मशहूर भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी मंगलवार को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने धोनी के लिए एक खास गाना रिलीज किया है.
‘हेलिकॉप्टर 7’ नाम के इस गाने के बोल हैं, ‘’एमएस धोनी, नंबर सेवन, एमएस धोनी, नंबर सेवन, ऑल ऑफ रांची शाउटिंग धोनी, ऑल ऑफ इंडिया शाउटिंग माही.’’
बता दें कि धोनी और ब्रावो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स में लंबे समय से साथ खेले हैं.
धोनी ने 350 अंतरराष्ट्रीय वनडे (ODI) खेले हैं, जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रहा है, जो धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. उनकी कप्तानी में भारत ने 50 ओवर का वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियन्स ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट जीते हैं.
साल 2014 में धोनी ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. धोनी ने यह संन्यास 90 टेस्ट मैच खेलने के बाद लिया. बात टी-20 की करें तो धोनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस फॉर्मेट में 98 मैच खेले हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)