ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICC रैंकिंग: टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नंबर 1, भारत तीसरे नबंर पर

आस्ट्रेलिया ने ICC द्वारा जारी ताजा टेस्ट और टी-20 रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑस्ट्रेलिया ने ICC द्वारा जारी ताजा टेस्ट और टी-20 रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. ICC ने शुक्रवार को वार्षिक रैंकिंग जारी की जिसमें 2016-17 के सत्र की रैंकिंग को हटा दिया गया है.

इंग्लैंड की टीम वनडे में टॉप पर बनी हुई है. ICC के जारी बयान के मुताबिक, रैंकिंग में मई 2019 तक खेले गए मैचों को 100 फीसदी जगह मिली है जबकि इससे पहले के दो साल में खेले गए मैचों को 50 फीसदी जगह मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुरुषों की टेस्ट टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हटा पहले स्थान पर कब्जा किया है. ऑस्ट्रेलिया के अब 116 अंक हो गए हैं. दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है जिसके 115 अंक हैं. 114 अंकों के साथ भारत तीसरे स्थान पर है.

2016 के बाद पहली बार भारत रैंकिंग में फिसला

भारत ने 2016 के बाद से पहली बार यह स्थान गंवाया है. भारत ने 2016-17 सीजन में 12 टेस्ट मैच जीते थे और सिर्फ एक टेस्ट गंवाया था लेकिन मौजूदा रैंकिंग में इस सीजन का शामिल नहीं किया गया है, इसलिए भारत को नुकसान उठाना पड़ा है.

दक्षिण अफ्रीका को सबसे ज्यादा आठ अंकों का नुकसान उठाना पड़ा है, जिसके कारण वो श्रीलंका के नीचे छठे स्थान पर आ गया है. फरवरी 2019 के बाद से दक्षिण अफ्रीका ने नौ में से आठ टेस्ट मैच गंवाए हैं. ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में हालांकि भारत अभी सबसे ऊपर है.

वनडे रैंकिंग इंग्लैंड टॉप पर

ICC पुरुष वनडे टीम रैंकिंग में मौजूदा विश्व विजेता इंग्लैंड 127 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. इंग्लैंड ने भारत के ऊपर बढ़त को छह अंकों से आठ अंकों तक पहुंचा दिया है. न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है और वह भारत से तीन अंक पीछे है.

टी-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर

टी-20 रैंकिंग में हालांकि काफी बदलाव देखने को मिले हैं. आस्ट्रेलिया 2011 में टी-20 रैंकिंग के शुरू होने के बाद से पहली बार शीर्ष स्थान पर पहुंचन में सफल रहा है. चार महीनों तक पहले स्थान पर रहने वाला पाकिस्तान अब चौथे नंबर पर आ गया है. उसके अब 260 अंक हैं.

इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. उसके 268 अंक हैं जबकि भारत एक स्थान आगे बढ़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

अफगानिस्तान टीम सातवें से 10वें स्थान पर पहुंच गई है. रैंकिंग में बुल्गारिया को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है.12 स्थान की छलांग के साथ वह 51वें स्थान पर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×