न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने रैंकिंग में अपना सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल कर लिया है. सोमवार 3 फरवरी को ICC ने ताजा टी20 रैंकिंग जारी की, जिसमें राहुल दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. राहुल ने इस सीरीज में दो अर्धशतक के साथ 224 रन बनाकर टीम को 5-0 से सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई.
इतना ही नहीं, राहुल ने इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर की भूमिका भी निभाई, जिससे टीम को एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाने का मौका मिला.
पाकिस्तान के बाबर आजम अभी भी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा ने टॉप-टेन में वापसी की है.
रोहित ने 3 स्थानों की छलांग लगाई और अब 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित ने इस सीरीज में तीसरे और पांचवे मैच में अर्धशतक जड़े. वहीं कप्तान विराट कोहली नौवें स्थान पर बरकरार हैं.
अन्य भारतीय बल्लेबाजों में श्रेयस अय्यर (63 स्थान के सुधार के साथ 55वें) और मनीष पांडे (12 स्थान के सुधार के साथ 58वें) भी नई रैंकिग में सुधार करने में सफल रहे.
भारतीय बॉलर्स को भी फायदा
गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह 26 स्थान के सुधार के साथ 11वें पायदान पर पहुंच गये. युजवेंद्र चहल 10 स्थान ऊपर चढ़कर 30वें पायदान पर पहुंच गये. सीरीज में सबसे ज्यादा आठ विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर ने 34 स्थान का सुधार किया और अब उनकी रैंकिंग 57 है.
नवदीप सैनी (25 स्थान के सुधार के साथ 71वें स्थान पर) और रविन्द्र जडेजा (34 स्थान के सुधार के साथ 76वें पायदान पर) की रैंकिग में भी बड़ा सुधार हुआ.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने सीरीज में 160 रन बनाये जिससे उनकी रैंकिंग 23वें से 16वें स्थान पर पहुंच गयी. बल्लेबाजों की सूची में टिम सेइफर्ट (73वें से 34वें) और रॉस टेलर (50वें से 39वें) ने भी रैंकिंग में अच्छा सुधार किया.
गेंदबाजों की सूची में लेग स्पिनर ईश सोढ़ी छह स्थान के सुधार के साथ 13वें पायदान पर पहुंच गये.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)