ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ 5th T20: भारत की 7 रन से जीत, 5-0 से किया क्लीन स्वीप

भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 164 रन का लक्ष्य रखा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी ही जमीन पर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने पांच टी20 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड का 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की न सिर्फ ये पहली सीरीज जीत है, बल्कि 5-0 से टी20 सीरीज जीतने वाली पहली टीम बनने का रिकॉर्ड भी भारत के नाम हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रविवार 2 फरवरी को माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान में सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 रन से हरा दिया और सीरीज में न्यूजीलैंड का सफाया किया.

टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने शानदार गेंदबाजी की और टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया. बुमराह ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि सैनी ने अपने 4 ओवरों में 23 रन पर 2 विकेट हासिल किए.

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (60) और केएल राहुल (45) की बेहतरीन पारियों की मदद से 20 ओवर में 163 रन बनाए. हालांकि पारी के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा.

शुरू में ही न्यूजीलैंड का लगे झटके

भारतीय टीम जब फील्डिंग के लिए उतरी तो रोहित मैदान पर नहीं लौटे. BCCI ने बयान जारी कर बताया कि रोहित की जांच की जा रही है और उनके बदले कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल की दी गई.

दूसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मार्टिन गप्टिल (2) को LBW आउट कर दिया. हालांकि रीप्ले में दिख रहा था कि गेंद विकेट पर नहीं टकरा रही थी, लेकिन गप्टिल ने DRS नहीं लिया और भारत को पहली सफलता मिल गई. बुमराह के इस ओवर में कोई रन भी नहीं गया.

अगले ही ओवर में वॉशिंगटन सुंदर की दूसरा पर कॉलिन मुनरो (15) चकमा खा गए और बोल्ड हो गए. न्यूजीलैंड इस झटके से उबरा भी नहीं था, कि चौथे ओवर में एक रन लेने की कोशिश में टिम सेइफर्ट और टॉम ब्रूस के बीच गलतफहमी हुई और ब्रूस रन आउट हो गए.

सेइफर्ट-टेलर ने बनाया शिवम को निशाना

17 रन पर ही 3 विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर उतरे न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर. अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल रहे टेलर ने सेइफर्ट के साथ पारी को संभाला. धीरे-धीरे दोनों ने बाउंड्री बटोरनी भी शुरू कर दी.

10वें ओवर में तो सेइफर्ट और रॉस टेलर ने शिवम दुबे पर छक्के-चौकों की बरसात कर दी. सेइफर्ट ने दुबे की पहली 3 गेंदों में 2 छक्के और एक चौका जड़ा. इसके बाद शिवम ने पांचवी गेंद नो बॉल डाल दी, जिस पर टेलर ने चौका जड़ा. टेलर फ्री हिट समेत आखिरी 2 गेंद पर 2 छक्के जड़ दिए.

इस तरह इस ओवर में न्यूजीलैंड ने 34 रन बटोर लिए और मैच में वापसी की. 10वां ओवर खत्म होने के साथ ही न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 99 रन पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैनी-बुमराह ने बदल दिया गेम

शिवम दुबे के ओवर में जब 34 रन पड़े, तो एक बार के लिए लगा कि न्यूजीलैंड इस बार मैच को निकाल कर ले जाएगा. 12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 113 रन था. जीत के लिए 48 गेंद में 51 रन की जरूरत थी.

मैच न्यूजीलैंड के पक्ष में था, लेकिन वो तो पिछले 2 मैचों में भी था. फिर भी न्यूजीलैंड ने मौके गंवाए और सीरीज गंवाई. कुछ वही सीरीज के आखिरी मैच में भी हुआ.

कोहली और रोहित की गैर मौजूदगी में कप्तानी कर रहे राहुल ने सैनी को गेंद थमाई. इस वक्त तक सेइफर्ट और टेलर पूरी तरह मूड में थे और टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे. सेइफर्ट ने एक रन लेकर अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया. लेकिन इसके बाद मैच में टर्निंग प्वाइंट आया.

सैनी ने एक शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद डाली, लेकिन गेंद ज्यादा उछली नहीं और सेइफर्ट उसकी उछाल से चकमा खा गए. गेंद को पुल करने की कोशिश में वो मिडविकेट पर खड़े संजू सैमसन को आसान कैच दे बैठे. सेइफर्ट ने 30 गेंद में 50 रन बनाए.

अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने टेक्स्ट बुक यॉर्कर से डेरिल मिचेल के स्टंप उखाड़ दिए और भारत को 5 विकेट मिल गए. भारत को वापसी की राह दिखने लगी. हालांकि अभी भी क्रीज पर टेलर मौजूद थे, जिन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था.

17वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने मिचेल सैंटनर (6) और स्कॉट कुगेलियन का विकेट हासिल किया और सिर्फ 4 रन दिए. अब मैच भारत के पक्ष में झुकता दिख रहा था.

18वें ओवर की पहली ही गेंद पर सैनी ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली. उस वक्त तक टेलर पहले ही लेग स्टंप पर अपने लिए जगह बना चुके थे, लेकिन गेंद तक पहुंचने की कोशिश में उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा और राहुल ने आसान कैच पकड़ लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 21 रन की जरूरत थी और सिर्फ 1 विकेट बाकी था.. शार्दुल ठाकुर की पहली 4 गेंदों पर ईश सोढ़ी ने 2 छक्के जड़ डाले, जिससे लगा कि कहीं मैच फिर से सुपर ओवर की तरफ न बढ़ जाए, लेकिन आखिरी 2 गेंदों में शार्दुल ने सारी आशंकाओं को खत्म करते हुए मैच भारत की झोली में डाल दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×