ADVERTISEMENTREMOVE AD

U-19 चैंपियन बांग्लादेश को दिग्गजों का सलाम, भारत की भी तारीफ

भारत का रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में बांग्लादेश ने मौजूदा चैंपियन भारत को हराकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. बांग्लादेश किसी भी स्तर पर पहली बार आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहा है. वहीं, भारत का रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया. इस पर देशभर के क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जीत पर तमाम क्रिकेट दिग्गज चैंपियन टीम को बधाई तो दे ही रहे हैं. साथ ही टीम इंडिया की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा, “अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल बहुत ही शानदार रहा. U19 वर्ल्ड कप जीतने के लिए बांग्लादेश को बधाई. टीम इंडिया आप परेशान न हो, आप लोग एक चैंपियन की तरह खेले हैं.”

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, "रिजल्ट मायने नहीं रखता. अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने एक बार फिर हमें गर्वित किया है. खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा खेला."

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा, अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के लिए बांग्लादेश को बधाई. भारत ने भी अच्छी कोशिश की.

पाकिस्तानी क्रिकेटर सना मीर ने कहा, "बांग्लादेश क्रिकेट ने दुनिया को बहुत अच्छा संदेश दिया है. बांग्लादेश U19 का नया वर्ल्ड चैंपियंन बन गया है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांग्लादेश पहली बार बना चैंपियन

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए चार बार की चैंपियन भारत को 47.2 ओवर में 177 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर 23 गेंद शेष रहते डकवर्थ लुइस नियम के तहत सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत से मिले 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को प्रवेज हुसैन इमोन (47) और तांजीद हसन (17) ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दी.

भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने 10 ओवर में 30 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. उनके अलावा सुशांत मिश्रा ने दो और जायसवाल ने एक विकेट हासिल किए.

बांग्लादेश ने पहली बार आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. भारत पहले 2000, 2008, 2012 और 2018 में यह खिताब अपने नाम कर चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×