गाबा में ऐतिहासिक बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज जीतने के बाद आस्ट्रेलियाई मीडिया में भारतीय क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ हो रही है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने गाबा में चौथे और अंतिम टेस्ट में आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.
पंत की जमकर तारीफ
सिडनी मॉर्निग हेराल्ड ने जीत के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बड़ी सी एक तस्वीर छापी है, जिसमें सिराज अपने साथी और जीत के हीरो ऋषभ पंत को पीछे से गले लगा रहे हैं.
अखबार ने अपने पहले पन्ने पर सुर्खियों के साथ लिखा,
“भारत ने एक युग के लिए सीरीज जीत ली है. ऋषभ पंत की एक धमाकेदार पारी ने भारत को कल गाबा में ऑस्ट्रेलिया पर एक अप्रत्याशित सीरीज जीत दिलाई.”
‘गाबा में भारत का चमत्कार’
द हेराल्ड सन ने दो तस्वीरों के साथ लिखा, "गाबा में भारत का चमत्कार."
'द ऑस्ट्रेलियन' ने कहा कि भारत ने गाबा का किला फतह करके चमत्कार कर दिया, अखबार ने आगे लिखा, "स्टार खिलाड़ियों के बिना, संघर्ष करती और चोटिल भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी मजबूत टीम का डटकर सामना किया."
वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने लिखा, "इंडियन समर, गाबा में जीत का सिलसिला टूटा. भारत ने विपरीत परिस्थितियों को धता बताते हुए गाबा में शानदार जीत दर्ज की."
फॉक्सस्पोर्ट ने भारत की जीत को बयां करते हुए कहा, "भारत ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत ली है. टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे शानदार जीत में से एक."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)