ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिराज, पंत और टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने गाबा पर क्या लिखा?

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के गाबा मैदान में टेस्ट मैच जीतकर रचा इतिहास, हर तरफ हो रही तारीफ

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गाबा में ऐतिहासिक बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज जीतने के बाद आस्ट्रेलियाई मीडिया में भारतीय क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ हो रही है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने गाबा में चौथे और अंतिम टेस्ट में आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंत की जमकर तारीफ

सिडनी मॉर्निग हेराल्ड ने जीत के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बड़ी सी एक तस्वीर छापी है, जिसमें सिराज अपने साथी और जीत के हीरो ऋषभ पंत को पीछे से गले लगा रहे हैं.

अखबार ने अपने पहले पन्ने पर सुर्खियों के साथ लिखा,

“भारत ने एक युग के लिए सीरीज जीत ली है. ऋषभ पंत की एक धमाकेदार पारी ने भारत को कल गाबा में ऑस्ट्रेलिया पर एक अप्रत्याशित सीरीज जीत दिलाई.”
0

गाबा में भारत का चमत्कार

द हेराल्ड सन ने दो तस्वीरों के साथ लिखा, "गाबा में भारत का चमत्कार."

'द ऑस्ट्रेलियन' ने कहा कि भारत ने गाबा का किला फतह करके चमत्कार कर दिया, अखबार ने आगे लिखा, "स्टार खिलाड़ियों के बिना, संघर्ष करती और चोटिल भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी मजबूत टीम का डटकर सामना किया."

वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने लिखा, "इंडियन समर, गाबा में जीत का सिलसिला टूटा. भारत ने विपरीत परिस्थितियों को धता बताते हुए गाबा में शानदार जीत दर्ज की."

फॉक्सस्पोर्ट ने भारत की जीत को बयां करते हुए कहा, "भारत ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत ली है. टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे शानदार जीत में से एक."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×