ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर बोले- भारतीयों को कभी भी कमतर नहीं आंकना

भारतीय क्रिकेट टीम की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार जीत को लेकर बोले ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के हाथों टेस्ट सीरीज हारने के बाद आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि भारतीयों को कभी भी कमतर करके नहीं आंकना चाहिए. भारत ने गाबा में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया और चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करते हुए आस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीती.

भारत की यह जीत उसके अधिकतर मुख्य खिलाड़ियों के बिना आई. कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए थे. ईशांत शर्मा चोटिल होने के कारण दौरे पर नहीं थे. मोहम्मद शमी बीच दौरे में चोटिल हो गए. यही हाल उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, हनुमा विहारी का था जो चोटिल हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इसके अलावा भारत को पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, क्योंकि टीम दूसरी पारी में 36 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी जो उसका टेस्ट की एक पारी में सबसे कम स्कोर है.

लैंगर ने 'चैनल सेवन' से कहा, "बेहतरीन टेस्ट सीरीज थी. अंत में एक हारता है तो एक जीतता है. आज टेस्ट क्रिकेट जीता. हमें यह हार लंबे समय तक चुभेगी. इस जीत का श्रेय पूरी तरह से भारत को जाता है. हमने इससे सबक सीखा है."

0
“पहली बात, कभी किसी चीज को हल्के में नहीं लेना और दूसरा यह कि भारतीयों को कभी कमतर नहीं आंकना. भारत की आबादी लगभग डेढ़ अरब है और अगर आप उसकी प्लेइंग इलेवन में हैं तो वाकई काफी उम्दा और मजबूत खिलाड़ी होंगे.”
जस्टिन लैंगर

लैंगर ने आगे कहा कि एडिलेड में 36 रन पर ढेर होने के बाद भारत ने जिस तरह से वापसी की, वह शानदार थी. उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद ऐसी जीत बहुत बड़ी उपलब्धि है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय टीम ने बेहतरीन वापसी की: जस्टिन लैंगर

आस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, "भारतीय टीम की जितनी तारीफ की जाए, कम है. पहले मैच में तीन दिन में हारने के बाद भी उन्होंने हौसला नहीं छोड़ा और बेहतरीन वापसी की. हमें बड़ा सबक मिला है और अब कभी भारत को हल्के में नहीं लेंगे."

लैंगर ने मैच में नाबाद 89 रन बनाकर भारत रको जीत की मंजिल तक पहुंचाने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा, "पंत की पारी एक शानदार पारी थी. उनकी पारी देखकर मुझे हेडिंग्ले में बेन स्टोक्स की पारी याद आ गई. वह बिल्कुल निडर होकर खेले. यह एक अविश्वसनीय पारी रही."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×