विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप 2021 (T 20 World Cup 2021) जीतने के अपने सपने को जिंदा रखने के लिए न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ 31 अक्टूबर को जीत के इरादे से दुबई के मैदान पर उतरेगी.
लेकिन भारत के सामने चुनौती यह है कि न्यूजीलैंड वो टीम है जिससे भारत 2003 के बाद किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में जीत नहीं सका है.
यदि यही तिलिस्म 31 अक्टूबर को होने वाले मैच में भी बरकरार रहता है तो भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में आगे की राह कांटो भरी होने वाली है.
दरअसल भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मुकाबला किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. पॉइंट्स टेबल के हालातों पर नजर डालें तो ग्रुप 2 में पाकिस्तान अब तक अपने तीनों मैच जीतकर टॉप पर काबिज है, इसीलिए पाकिस्तान का सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना लगभग पक्का माना जा रहा है.
अब जंग इस बात की है कि दूसरे स्थान पर कौन सी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी ? इसके दो बड़े दावेदार हैं- भारत और न्यूजीलैंड.
अब यदि भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ हार जाता है तो उसे बाकी तीन मैच कमजोर टीमों के खिलाफ खेलने होंगे जिसे जीतकर कुल 6 अंक होंगे लेकिन न्यूजीलैंड के पास इस स्थिति में तीन कमजोर टीमों के खिलाफ जीत की संभावना तो होगी ही साथ ही भारत के खिलाफ जीत से उसे 2 अंक और मिलेंगे यानी कुल 8 अंक लेने का मौका होगा.
न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करके छह अंक हासिल करने की ताक में होगा जबकि 2 अंक भारत के खिलाफ यदि जीत हुई तो मिलेंगे इस तरह न्यूजीलैंड आठ अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा जबकि भारतीय टीम को यहीं से बाहर होने की आहट सुनाई देने लगेगी.
बेहद खराब है न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड
दरअसल भारत को किसी आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत 18 साल पहले सौरव गांगुली की कप्तानी में 2003 वर्ल्ड कप में मिली थी इसके बाद से भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के लिए तरसता रहा है.
2003 के बाद से भारत और न्यूजीलैंड की टीम चार बार आईसीसी टूर्नामेंट में भिड़ी है जिसमें भारत को एक बार भी जीत नहीं मिली.
2007 और 2016 के T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के हाथों भारत को करारी हार मिली थी. इसके बाद 2019 में 50 ओवर वर्ल्ड कप में भी भारत को निराशा हाथ लगी. इसी साल यानी 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर अपने हौसलों को बुलंद रखा है.
बात करें दोनों टीमों के बीच कुल टी-20 मैचों की तो अब तक दोनों टीमें 16 बार आपस में भिड़ी हैं जिसमें भारत को छह जबकि न्यूजीलैंड को आठ में जीत मिली है. दो मैच बेनतीजा भी रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)