आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में रविवार को होने भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच करो या मरो की भिड़ंत होने वाली है. इस मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजी मार्टिन गुप्टिल का खेलना तय हो गया है.
वह पाकिस्तान के खिलाफ हुए पिछले मैच में चोटिल हो गए थे. गुप्टिल ने पाकिस्तान के मैच में 20 गेंदों में 17 रन बनाए थे, इस दौरान हारिस राऊफ की एक गेंद पर चोटिल हो गए थे. शारजाह में हुए इस मैच में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फग्र्यूसन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं जिसकी वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी नहीं खेले थे.
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने पुष्टि की कि गुप्टिल रविवार को भारत के खिलाफ मैच खेलेंगे.
स्टीड ने न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) को बताया, "गुप्टिल कुछ समय के लिए चोटिल हो गए थे, लेकिन उन्होंने शुक्रवार को अभ्यास किया था इसके बाद शनिवार को भी अभ्यास करते नजर आए थे, इसलिए यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि वह उपलब्ध हैं और चयन के लिए फिट हैं".
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)