ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ: भारत के खिलाफ वही करेंगे जो शाहीन आफरीदी ने किया - ट्रेंट बोल्ट

शाहीन शाह आफरीदी ने भारत के खिलाफ मैच में कप्तान विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा और केएल राहुल का विकेट झटका था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट( Trent Bolt) ने 30 अक्टूबर को कहा कि पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने भारत के खिलाफ मैच में जो गेंदबाजी की हम भी उसे दोहराएंगे.

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 31 अक्टूबर को विश्व कप के सुपर 12 चरणों में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) एक-दूसरे के खिलाफ आमने-सामने होंगे. दोनों टीमें पाकिस्तान से हारने के बाद मुकाबले में उतरेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शाहीन शाह आफरीदी ने भारत के खिलाफ मैच में कहर बरपाया था क्योंकि वो कप्तान विराट कोहली को आउट करने से पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल को शुरुआत में आउट करने में सफल रहे थे.

शाहीन का प्रदर्शन दोहरने की कोशिश होगी- बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भारत के खिलाफ शाहीन का प्रदर्शन अद्भुत था जिसे मैं दोहराने की कोशिश करूंगा. बोल्ट, भारत के खिलाफ इसलिए भी यह प्रदर्शन दोहराने की कोशिश करेंगे क्योंकि बाएं हाथ के गेंदबाज की गति लंबे समय से भारतीय टॉप आर्डर के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है.

"मुझे लगता है कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि मुझे गेंद कब मिलती है, मुझे यकीन नहीं है कि योजना क्या है कि कुछ गेंदबाज किस ओवर में गेंदबाजी कर रहे हैं. शाहीन ने भारत के खिलाफ जिस तरह से गेंदबाजी की, वह अद्भुत था, लेकिन हाँ भारत के पास अच्छे बल्लेबाज हैं. शुरुआती विकेट जल्दी झटकने की कोशिश करेंगे लेकिन इसके लिए जहां हम गेंद डालने की कोशिश कर रहे हैं वहां हमें अच्छा और सटीक होना पड़ेगा.

उम्मीद है, गेंद थोड़ा सा घूमेगा और मैं उस रात को शाहीन ने जो किया था, उसे दोहराने की कोशिश करूंगा.

उन्होंने आगे कहा कि "कल रात भारत से भिड़ने की संभावना को लेकर खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं. पाकिस्तान के खिलाफ हमारे लिए सबसे अच्छी शुरुआत नहीं थी लेकिन जाहिर तौर पर हमने अच्छा क्रिकेट खेला. लड़के उत्साहित हैं और हम भारत के सामने आने वाली चुनौती का इंतजार कर रहे हैं.' भारत बहुत सारी चुनौतियां लाता है, वो एक अच्छी टीम है."

"जाहिर है कि अगर हम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो उन्हें जितना संभव हो उतना बड़ा लक्ष्य देंगे".
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के खिलाफ खेलने के लिए तैयार मार्टिन गप्टिल

मार्टिन गप्टिल पर फिटनेस अपडेट देते हुए बोल्ट ने कहा: "वह अब ठीक है, उसने कल पूरी तरह से ट्रेनिंग ली. वह निश्चित रूप से पारी के टॉप आर्डर में हमारे लिए पारी का एक बड़ा हिस्सा है. उन्होंने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि "भारत के खिलाफ मैदान पर उतरने के लिए मार्टिन गप्टिल पूरी तरह तैयार हैं".

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×