ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs PAK: बारिश ने बिगाड़ा खेल, रिजर्व डे में मैच, कल फिर बरसे बदरा तो क्या होगा?

IND vs PAK: भारतीय टीम रिजर्व डे पर 24.1 ओवर में 147/2 से आगे खेलने उतरेगी. केएल राहुल और विराट कोहली बल्लेबाजी करने आएंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच श्रीलंका के कोलंबो में एशिया कप के सुपर 4 स्टेज का मैच खेला जा रहा है, लेकिन बारिश ने एक बार फिर मजा किरकिरा कर दिया. भारत ने अपनी पारी के 24.1 ओवर बल्लेबाजी की, इसके बाद मैदान पर जोरदार बारिश होने लगी. मैदान ज्यादा गीला होने की वजह से इसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया और अंपायर्स ने रिजर्व डे पर मैच पूरा कराने का फैसला किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच में कम से कम 20 ओवर का खेल जरूरी

भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच में नतीजा पाने के लिए जरूरी है कि दोनों टीमें कम से कम 20 ओवर खेलें. आज दोनों टीमें 20-20 ओवर खेल लेतीं तो आज ही नतीजा निकल जाता. अब ये मैच रिजर्व डे पर यानी कल, 11 सितंबर को खेला जाएगा. मैच वहीं से शुरू होगा जहां आज रुका है. भारतीय टीम 24.1 ओवर में 147/2 से आगे खेलने उतरेगी. केएल राहुल और विराट कोहली बल्लेबाजी करने आएंगे.

आपको बता दें कि इस मैच के लिए रिजर्व डे की पहले से कोई व्यवस्था नहीं थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बड़े मैच में बारिश की आशंका को देखते हुए, टूर्नामेंट के बीच में ही रिजर्व डे का ऐलान किया गया.

सुपर 4 में किसी और मैच के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था नहीं है. भारत-पाकिस्तान मैच के अलावा केवल फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है.
IND vs PAK: भारतीय टीम रिजर्व डे पर 24.1 ओवर में 147/2 से आगे खेलने उतरेगी. केएल राहुल और विराट कोहली बल्लेबाजी करने आएंगे.

बारिश के बीच रोहित शर्मा

(फोटो: X)

0

रिजर्व डे पर भी मैच नहीं हुआ तो?

लेकिन अगर रिजर्व डे पर भी मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो क्या होगा? तो मैच को रद्द घोषित करते हुए दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिया जाएगा. इस तरह पाकिस्तान के 3 अंक हो जाएंगे और वो अंक तालिका में टॉप पर रहेगा.

पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराकर 2 अंक हासिल किए थे. भारत एक अंक के साथ तीसरे नंबर पर होगा. श्रीलंका 2 अंकों के साथ फिलहाल दूसरे नंबर पर है.

अगर ये मैच रद्द होता है तो भारत को फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी. यहां से एक भी हार भारत की फाइनल की उम्मीदों को काफी कम कर सकती है.

समस्या ये है कि भारतीय टीम को अब लगातार तीन दिन क्रिकेट खेलना पड़ रहा है. आज मैच पूरा नहीं हो पाया जो अब कल रिजर्व डे पर खेला जाएगा, और परसों (12 सितंबर) श्रीलंका के साथ मैच है.

एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा, जिसमें सुपर 4 की टॉप 2 टीमें हिस्सा लेंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×