ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs ZIM Preview: Zimbabwe के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी इंडियन टीम

IND vs ZIM | जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज, 20 अगस्त को खेला जाएगा. यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होगा. पहले मुकाबले में 10 विकेट से शानदार जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया का जोश हाई है. अब केएल राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर वनडे सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरे वनडे मैच का शेड्यूल

  • तारीख: 20 अगस्त 2022

  • टॉस: 12 बजकर 15 मिनट पर (भारतीय समयनुसार)

  • मैच शुरू: 12 बजकर 45 मिनट पर (भारतीय समयनुसार)

  • सीरीज में: भारत 1-0 से आगे

भारतीय टीम में बदलाव की संभावना कम

पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों और ओपनर बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. वापसी कर रहे दीपक चाहर पहले मैच में ही प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. ऐसे में भारतीय टीम में बदलाव की उम्मीद बेहद कम नजर आ रही है. हालांकि किसी खिलाड़ी को फिटनेस संबंधी समस्या नहीं हुई तो भारत पिछले मैच की टीम के साथ ही उतर सकता है.

लगातार 7वीं सीरीज जीत पर नजर

बतौर कप्तान केएल राहुल की नजर पहली सीरीज जीतने पर होगी. अगर टीम इंडिया दूसरा वनडे जीत जाती है तो वह जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 7वीं सीरीज जीतेगी. आखिरी बार 1997 में जिम्बाब्वे ने भारत को वनडे सीरीज में हराया था. इसके बाद 1998, 2000, 2002, 2013, 2015 और 2016 में दोनों टीमों के बीच खेली गई वनडे सीरीज भारत ने ही जीती है.

संभावित प्लेइंग 11

भारत: शुभमन गिल, शिखर धवन, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

जिम्बाब्वे: इनोसेंट कैया, तदीवानाशे मारुमनी/ताकुदज़वानाशे कैटानो, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकाब्वा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची

क्या कहते हैं हरारे स्पोर्ट्स क्लब के आंकड़े

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अब तक कुल 166 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 78 में जीत दर्ज की है जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 85 मैचों में जीत हासिल की है.

इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 231 रन है जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 195 रन है. यहां सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (350/6) के नाम है, जो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था.

दूसरा वनडे कब और कहां देखे?

भारत औए जिम्बाब्वे के बीच दूसरा मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय समय अनुसार दोपहर 12:45 बजे शुरू होगा. इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क्स के चैनल पर किया जाएगा. आप सोनी 1 या सोनी सिक्स पर मैच देख सकते है. वहीं, सोनी लीव एप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×