न्यूजीलैंड दौरा शुरू होने से पहले भारतीय टीम खिलाड़ियों की चोट से जूझती दिख रही है. शिखर धवन के बाद अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी चोटिल हो गए हैं. मौजूदा टेस्ट टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी ईशांत के टखने में रणजी मैच के दौरान चोट लग गई.
विदर्भ के खिलाफ दिल्ली के लिये खेल रहे ईशांत की चोट की गंभीरता अभी पता नहीं चल सकी है लेकिन वह दर्द से कराह रहे थे और सहयोगी स्टाफ की मदद से स्टेडियम से बाहर गए.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे मैच में विदर्भ की दूसरी पारी के पांचवें ओवर में उन्हें चोट लग गई. ईशांत ने विदर्भ के कप्तान फैज फजल को शॉर्ट गेंद डाली और वो अपने फॉलोथ्रू में ही फिसल गए.
उन्हें तुरंत मेडिकल टीम की मदद लेनी पड़ी. ईशांत ने विदर्भ की पहली पारी में 45 रन देकर तीन विकेट लिये थे.
ईशांत का यह इस रणजी सत्र में आखिरी मैच था, क्योंकि उनका न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट टीम में चयन तय माना जा रहा है. चोट गंभीर होने पर वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) जायेंगे और रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजरेंगे.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे और टेस्ट टीम का चयन अभी नहीं हुआ है. ऐसे में ईशांत की चोट भारत के लिए चिंता का सबब बन सकती है. हालांकि मौजूदा भारतीय टीम के पास तेज गेंदबाजी में विकल्प हैं, लेकिन ईशांत का अनुभव बीते कुछ सालों में टीम के लिए मददगार रहा है.
धवन पर भी सस्पेंस
इससे पहले बेंगलुरु में रविवार 19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में शिखर धवन भी चोटिल हो गए. पहले फील्डिंग कर रही भारतीय टीम को पांचवे ओवर में ही ये झटका लगा, जब बॉल रोकने के दौरान धवन के बाएं कंधे में चोट लग गई.
बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया था कि धवन को एक्स-ले के लिए ले जाया गया था. धवन बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर पाए और उनका बायां कंधा बंधा हुआ था. हालांकि धवन की चोट की गंभीरता और न्यूजीलैंड दौरे पर उनकी उपलब्धता पर कोई नया अपडेट फिलहाल BCCI की ओर से नहीं आया है.
धवन को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है और मौजूदा फॉर्म के हिसाब से उनका वनडे सीरीज के लिए भी चुना जाना तय माना जा रहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)