ADVERTISEMENTREMOVE AD

कप्तानी में रनों का अंबार लगा रहे विराट कोहली, धोनी को पीछे छोड़ा

विराट ने बतौर कप्तान ODI में 5 हजार रन भी पूरे किए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं. कोहली को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए केवल चार रनों की दरकार थी और उन्होंने रविवार 19 जनवरी को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल कर ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली ने बतौर कप्तान 82 पारियों में ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 127 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 131 पारियों में बतौर कप्तान 5000 रन बनाए थे जबकि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम 135 पारियों में यह उपलब्धि है.

पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 136 पारियों में बतौर कप्तान वनडे में 5000 रन बनाए थे.

इतना ही नहीं, कोहली ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन (तीनों फॉर्मेट मिलाकर) के मामले में भी धोनी को पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने तीनों फ़ॉर्मेट में 11,208 रन बनाए लिए हैं और धोनी (11,207) से आगे निकल गए हैं. कोहली ने यहां तक पहुंचने के लिए सिर्फ 199 पारियां लीं

कोहली ने टेस्ट में 5,104, वनडे में 5,072 और टी20 में 1,032 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं कोहली ने कप्तान रहते हुए 41 शतक अभी तक जड़े हैं और इस मामले में वो रिकी पॉन्टिंग के साथ शीर्ष पर हैं.

सबसे ज्यादा रन के मामले में कोहली अभी भी चौथे नंबर पर हैं. सबसे आगे पॉन्टिंग हैं, जिनके नाम 324 मैच में 15,440 रन हैं. उनके बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (14,878) और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (11,561) हैं.

बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली शतक से चूक गए और 89 रन पर आउट हो गए. हालांकि कोहली और रोहित शर्मा (119) की पारियों की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×