ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने बचाया हारा हुआ मैच, पहला टेस्ट हुआ ड्रॉ

IND vs NZ: भारत जीत से था केवल एक विकेट दूर, लेकिनन्यूजीलैंड ने बचाया मैच

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेला गया कानपुर टेस्ट मैच बेनतीजा रहा. भारत ने दूसरी पारी में कीवियों को 284 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में कीवी टीम पांचवें दिन के खत्म होने तक मैच को ड्रा कराने में सफल रही. भारत की ओर से दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने चार सफलताएं अपने नाम कीं. वहीं, आर अश्विन ने तीन विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला.

टेस्ट डेब्यू कर रहे रचिन रवींद्र और एजाज पटेल के रूप में न्यूजीलैंड की आखिरी जोड़ी अंतिम दिन स्टंप तक क्रीज पर टिकी रही. स्टंप किये जाने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर165 रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले, पांचवें दिन न्यूजीलैंड की टीम 4/1 से आगे खेलने उतरी और पहले सत्र में जबरदस्त प्रदर्शन किया. टॉम लैथम और विलियम सोमरविल ने मिलकर 76 रनों की शानदार साझेदारी की, लेकिन मजबूत होती इस जोड़ी को भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने तोड़ते हुए सोमरविल को पवेलियन भेज दिया.

ब्रेक के बाद चौथे नंबर पर आए कप्तान विलियमसन ने लैथम के साथ मिलकर दूसरे सत्र की शुरुआत की और दोनों ने मैच बचाने के लिए बहुत संघर्ष किया.

इस बीच, जडेजा ने अपना जादू चलाते हुए लैथम (52) और कप्तान विलियमसन (24) को अपना शिकार बनाया, इनके आउट होने के बाद कीवियों की पारी लड़खड़ाती दिखाई दी, लेकिन अंतिम विकेट के लिए रचिन रवींद्र (18) और एजाज पटेल (4) मैदान में डटे रहे और जिससे भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रा हो गया.

(इनपुट्स- आईएएनएस )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×