ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 WC फाइनल में टीम इंडिया, मिताली-कोहली समेत दिग्गजों ने दी बधाई

भारतीय टीम 8 मार्च को मेलबर्न में पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल खेलेगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है. सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मैच में बिना एक भी गेंद खेले भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई. बारिश के कारण मैच रद्द हो गया और ग्रुप स्टेज में शीर्ष पर होने के कारण भारतीय टीम फाइनल में पहुंची. टीम के फाइनल में पहुंचने पर पूर्व कप्तान मिताली राज और भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली समेत पूर्व दिग्गजों ने टीम को बधाई दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

21 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुए वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में भारतीय टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराकर शानदार शुरुआत की थी. इसके बाद टीम ने ग्रुप-ए के अपने बाकी बचे मैचों में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हरा दिया था.

अपने सारे मैच जीतने वाली भारतीय टीम 8 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप में शीर्ष पर रही और चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची. ग्रुप में शीर्ष पर रहने का फायदा आखिर टीम को हुआ और मैच रद्द होने के कारण टीम पहली बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही.

भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने पर भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया को बधाई दी और फाइनल के लिए शुभकामनाएं दीं.

कोहली ने ट्वीट कर लिखा,

“T20 वर्ल्ड कप में फाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर भारतीय महिला टीम को बधाई. हमें आप सब पर बहुत गर्व है और फाइनल के लिए आप सबको शुभकामनाएं.”

लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तान रहीं मिताली राज ने भी टीम के फाइनल में पहुंचने पर खुशी जाहिर की, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड की टीम के साथ भी संवेदना व्यक्त की.

कई पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट्स ने भी भारतीय टीम को बधाईयां दी. हालांकि सबने मैच रद्द होने पर निराशा जताई, लेकिन टीम की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की.

भारतीय महिला टीम की पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने टीम के ग्रुप स्टेज में किए गए प्रदर्शन की तारीफ की और फाइनल के लिए शुभकामनाएं दीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फाइनल मैच 8 मार्च को मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान ‘मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड’ (MCG) में खेला जाएगा. भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.

हालांकि दूसरा सेमीफाइनल भी सिडनी में ही खेला जाना है और बारिश को देखते हुए उसके भी रद्द होने के आशंका दिख रही है. ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×