ADVERTISEMENTREMOVE AD

T-20 में भारत को नुकसान, रैंकिंग में दूसरे से 5वें स्थान पर पहुंचा

भारत ने इस साल 5 टी-20 मैच में से सिर्फ 1 ही जीता है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी-20 रैंकिंग में तीन स्थान खिसकर पांचवे नंबर पर पहुंच गई है. भारत ने इस साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ 5 टी-20 मैच खेले, जिसमें से भारत सिर्फ एक जीता, जबकि चार में हार का सामना करना पड़ा.

पूर्व टी-20 वर्ल्ड चैंपियन पाकिस्तान 286 प्वॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर काबिज है. दक्षिण अफ्रीका (262), इंग्लैंड (261), ऑस्ट्रेलिया (261) और भारत (260) दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर बने हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रैंकिंग में शामिल की गई 80 टीमें

आईसीसी ने शुक्रवार को रैकिंग का विस्तार किया और 80 टीमों वाली टी-20 टीम रैंकिंग जारी की. इसमें दक्षिण अफ्रीका और भारत के स्थान में बदलाव हुआ है.

इसके अलावा, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम भी एक-एक स्थान ऊपर चढ़कर सातवें और आठवें नंबर पर पहुंच गई हैं. नेपाल 14वें से 11वें, जबकि नामीबिया ने 20वें स्थान पर कब्जा किया है.

ऑस्ट्रिया, बोत्सवाना, लक्जमबर्ग और मोजाम्बिक को पहली बार इस रैंकिंग में जगह मिली है.

अगले साल है टी-20 वर्ल्ड कप

अगला टी-20 वर्ल्ड कप 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होना है. इसके लिए क्वालिफिकेशन का दौर जारी है, जिसमें 58 टी-20 मैच शामिल हैं. आने वाले महीनों में रैकिंग पर इसका बड़ा असर पड़ेगा. इन 58 मैचों में पांच रीजनल फाइनल भी शामिल है.

पहला फाइनल पिछले महीने पापुआ न्यू गिनी में हुआ था, जबकि युगांडा (19-24 मई) में अफ्रीका फाइनल, ग्वेर्नसे (15-19 जून) में यूरोप फाइनल, सिंगापुर में एशिया फाइनल (22-28 जुलाई) और यूएस में अमेरिका फाइनल (अगस्त 19-25) होना अभी बाकी है.

इनमें से छह टीम ग्लोबल क्वालीफायर में यूएई, हांग कांग, आयरलैंड, नीदरलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के साथ शामिल होंगी. इन टीमों के लिए यह अपनी रैंकिंग में सुधार करने का एक और अच्छा मौका होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×