ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs Aus: क्या अब वर्ल्ड कप में भी हुई बॉल टेंपरिंग? 

भारत की पारी के 24वें ओवर की शुरुआत में एडम जांपा गेंद पर कुछ रगड़ते दिखे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईसीसी वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और वो किसी भी तरह का प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे.

लेग स्पिनर एडम जांपा भी गेंद से कोई कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन गेंद पर उनकी एक हरकत ने लोगों कई तरह के सवाल खड़े कर दिए. सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस संदेह जता रहे हैं कि जांपा ने गेंद से छेड़छाड़ की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, भारतीय पारी के दौरान एडम जांपा का एक वीडियो और कुछ तस्वीरें ट्विटर पर काफी शेयर किया गया.

इनमें जांपा के बाएं हाथ में गेंद दिख रही है और उन्होंने अपना दायां हाथ ट्राउजर की जेब में डाला. जेब से हाथ बाहरनिकालने के बाद वो गेंद को रगड़ रहे थे. जांपा ने 2-3 बार ऐसा किया.

इस वीडियो ने 2018 के ‘सैंडपेपर गेट’ कांड की याद दिला दी, जब केपटाउन टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरुन बैंक्रॉफ्ट गेंद पर सैंडपेपर रगड़ते हुए पकड़े गए थे. इसके बाद उस वक्त के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ, उप कप्तान डेविड वॉर्नर और कैमरून बैंक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़छाड़ के दोष में बैन कर दिया गया था.

इसके बाद ट्विटर पर कई फैंस ये आशंका जताने लगे कि क्या जांपा ने गेंद से किसी तरह की कोई छेड़छाड़ तो नहीं की.

लंदन के ओवल स्टेडियम में हो रहे वर्ल्ड कप के 14वें मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को भारत के पहले विकेट के लिए काफी तरसना पड़ा. पहले विकेट के लिए शिखर और रोहित ने 127 रन जोड़े. धवन ने 17वां शतक जड़ते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×