ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत की करारी हार हुई है. ऑस्ट्रेलिया के 375 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 308 रन ही बना पाई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच कुल 66 रन से जीत लिया. पहले ही मैच में भारतीय गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.
इससे पहले कप्तान एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ के शतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के साथ जारी पहले वनडे मैच में 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 374 रनों का विशाल स्कोर बनाया. यह ऑस्ट्रेलिया का वनडे में भारत के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर भी था. फिंच और स्मिथ के अलावा डेविड वार्नर ने भी शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया.
ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती बल्लेबाजी ने टीम को शानदार शुरुआत दी. डेविड वॉर्नर ने 76 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान फिंच ने 124 गेंदों में 105 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. फिंच के अलावा स्टीव स्मिथ ने भी शतक जड़ा और 66 गेंदों में 105 रन बनाए. वहीं मैक्सवेल ने 19 गेंदों में 45 रन बनाए.
पांड्या और धवन ने चलाया स्कोर
भारत की तरफ से शिखर धवन और हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं मिल पाई. शिखर धवन ने 86 गेंदों में 74 रन बनाए. जबकि हार्दिक पाड्या ने 76 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली. कप्तान विराट कोहली 21 रन बनाकर आउट हुए. वहीं मयंक अग्रवाल भी 22 ही रन बना पाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)