India Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस शर्मनाक हार के कई कारण भारत सीरीज जीतने से चूक गया. हालांकि, सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बाकी है, जो 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. आइये आपको बताते हैं कि आखिरी भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये मुकाबला क्यों हारा?
टीम इंडिया की हार के पांच बड़े कारण
1- ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतना
विशाखापट्टनम की पिच पर शुरुआत में बल्लेबाजी करना मुश्किल था, लेकिन समय बीतने के साथ पिच बल्लेबाजों के लिए आसान हो जाती. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने के लिए बुलावा. उन्हें पता था कि इस पिच पर चेज करना आसान है.
2-टॉप ऑर्डर का फेल होना
टॉस हारने के बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल सस्ते में निपट गए. उसके बाद बैटिंग करने आए सूर्य कुमार यादव और केएल राहुल ने भी निराश किया. हार्दिक पांड्या भी 1 रन बनाकर आउट हो गए. टॉप आर्डर के सस्ते में निपटने के बाद कोई भी भारतीय बल्लेबाज मैदान में टिक नहीं पाया. विराट कोहली और रविंद्र जडेजा भी 31 और 16 रन बनाकर आउट हो गए. अंतिम में अक्षर पटेल ने कुछ साहस दिखाया लेकिन वो भी काम नहीं आया. कुल मिलाकर खराब बैटिंग के कारण टीम इंडिया बड़ा स्कोर नहीं बना पायी, जिसके कारण उसे हार का सामना करना पड़ा.
3- कंगारू टीम की खतरनाक गेंदबाजी
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया. नई गेंद से मिचेल स्टार्क ने भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी, जिसके कारण टीम इंडिया संभल नहीं पायी. ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी का ही असर था कि 9.2 ओवरों में आधी भारतीय टीम पवेलियन में बैठी थी. भारत के सात बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू पाये और पूरी टीम 26 ओवर में सिर्फ 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क ने पांच, सीन एबॉट ने 3 और नाथन एलिस ने दो विकेट लिये.

सीन एबॉट ने 3 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया.
(फोटो-PTI)
4-ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स की तूफानी बैटिंग
पूरे मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम हावी रही. बॉलिंग के बाद बैटिंग में भी कंगारू खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. ओपनर ट्रैविस हेड और मिशेल मार्श ने तूफानी बल्लेबाजी की. दोनों बल्लेबाजों के नाबाद अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 11 ओवर बिना विकेट गंवाये 121 रन बना लिये. हेड ने 51 और मार्श ने 66 रन बनाये.
5-भारतीय गेंदबाजों ने किया निराश
टीम इंडिया की मैच में बैटिंग के बाद बॉलिंग भी खराब रही. 118 रन को बचाने उतरी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के एक भी बल्लेबाजों को आउट नहीं कर पायी. जिस पिच पर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों ने घुटने टेक दिये थे, उस मैदान पर कंगारू प्लेयर्स चौके और छक्के की बरसात कर रहे थे. मैच में हार के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों को दोष दिया. उन्होंने कहा, "आज हमारा दिन नहीं था. बल्लेबाज बड़ा रन नहीं बना पाये. टॉप आर्डर ने निराश किया. ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया."
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)