भारत इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगा. 22 नवंबर से शुरू होने वाले इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच पर सभी की निगाहें हैं. ऐसे में इस मैच को बेहद खास बनाने की कोशिशें जारी हैं.
इसी के तहत पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी इस ऐतिहासिक टेस्ट का हिस्सा बनाने की कोशिशें की जा रही हैं. अगर सबकुछ सही रहा तो धोनी इस टेस्ट में कॉमेंट्री करते हुए दिख सकते हैं.
भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 22 से 26 नवंबर के बीच यह टेस्ट मैच खेलना है. दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज का ये दूसरा मैच होगा.
ये पहला मौका है जब भारत में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा. साथ ही पहली बार भारत और बांग्लादेश की टीमें पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलने उतरेंगी.
ऐतिहासिक टेस्ट को यादगार बनाने की कोशिश
वैसे तो ये टेस्ट अपने आप में भारतीय क्रिकेट के इतिहास में खास जगह बनाने जा रहा है, लेकिन इसे दर्शकों के लिए और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए मैच के प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों को भी इसका हिस्सा बनाना चाहता है.
स्टार स्पोटर्स ने बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के सामने इस डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए जो प्रस्ताव रखा है, उसमें बताया गया है कि भारत के सभी पूर्व टेस्ट कप्तानों को इसके लिए बुलाया जाना चाहिए और उनसे इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के बारे में पूछना चाहिए. स्टार स्पोर्ट्स की इस चिट्ठी की कॉपी आईएएनएस के पास है.
इसमें लिखा है, "टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन भारत के सभी पूर्व टेस्ट कप्तानों को बुलाया जाए. सभी पूर्व कप्तान मैदान पर मौजूद कप्तान विराट कोहली और बाकी की टीम के साथ-साथ राष्ट्रगान के लिए खड़े होंगे.”
स्टार स्पोर्ट्स के प्रस्ताव के मुताबिक पूरे दिन सभी पूर्व कप्तान बारी-बारी से गेस्ट कॉमेंटटर के तौर पर आएंगे और अपने टेस्ट इतिहास के अहम पलों के बारे में बताएंगे.
ऐसा होता है तो धोनी को पहली बार कॉमेंट्री करते हुए देखा जा सकता है. धोनी को इसके लिए आमंत्रण भी भेजा जा चुका है.
धोनी ने दिसंबर 2014 में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के साथ ही क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास भी ले लिया था. इसके बाद से धोनी सिर्फ वनडे और टी20 टीम का हिस्सा रहे हैं.
हालांकि वर्ल्ड कप 2019 के बाद से धोनी ने क्रिकेट से ब्रेक लिया है और फिलहाल वो किसी भी सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बने हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)