ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind Vs Eng टेस्ट रद्द होने और हमारे क्रिकेटरों को खतरे में डालने का गुनहगार कौन?

इंग्लैड में चूक कहां हुई ये जानना जरूरी है ताकि आगे आने वाले T20 वर्ल्ड कप और IPL जैसे टूर्नामेंट में ऐसी चूक न हो

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमारे सबसे बड़े क्रिकेटरों को खतरे में डालने का, क्रिकेट प्रेमियों का दिल तोड़ने का, एक संभावित शानदार सीरीज जीत के न मिलने का गुनहगार कौन है...मैनचेस्टर टेस्ट नहीं हो पाया तो किसी न किसी को जिम्मेदार तो होना पड़ेगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचैस्टर में खेला जाने वाला मैच कोरोना के कारण रद्द कर दिया गया. कोरोना के मद्देनजर बायो बबल होते हुए भी कोच रवि शास्त्री और टीम के कुछ स्टाफ मेंबर्स कोविड पॉजिटिव पाए गए. आखिर यह बायो बबल टूटा कैसे इस सवाल का जवाब तलाशना जरूरी है क्योंकि न सिर्फ एक इंटरनेशनल मैच रद्द हुआ है, न सिर्फ हमारी बेमिसाल जीत खटाई में पड़ गई बल्कि हमारे और शायद इंग्लैंड के खिलाड़ी भी खतरे में पड़े.

इस सवाल का जवाब जानना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि बायो बबल एक ऐसा सुरक्षा चक्र है जिसके बारे में दावा किया जाता है कि इसके अंदर कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता. बायो बबल का उद्देश्य टीम को बाहरी दुनिया से अलग रखना है और टीम को कोरोना के संक्रमण से बचाये रखने के लिए सीमित लोग जो कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाए गए सिर्फ उनसे ही मिलने की अनुमति प्रदान करना है.

आखिर चूक कहां हुई ?

जानकारों की मानें तो पहला कारण तो खुद कमजोर बायो बबल रहा, इंग्लैंड में कोविड सम्बंधित पाबंदिया हट जाने के कारण टीम का बायो बबल भी कमजोर रखा गया.

इसी की नतीजा था कि कई भारतीय खिलाड़ी बायो बबल से बाहर घूमते दिखे. उन्होंने खुद अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पोस्ट की. शमी केक काट रहे थे, राहुल घूम रहे थे, शार्दुल ब्रिज पर फोटो खिंचा रहे थे.

कमजोर बायो बबल के एक और उदाहरण के तौर पर एक ट्विटर यूजर ने उस वाकये के बारे में भी ट्वीट किया है जिसमें तीन अलग-अलग मैच के दौरान इंग्लैंड का एक क्रिकेट प्रेमी बीच मैदान में खिलाड़ियों के काफी नजदीक आते देखा गया. तो क्या यह बायो बबल और खिलाड़ियों की सुरक्षा में भारी चूक नहीं थी ?
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रवि शास्त्री के बुक लॉन्च पर भी उठता सवाल 

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री की बुक लॉन्च की भी चर्चा है. पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और क्रिकेट कमेंटेटर इजाबेला वेस्टबरी ने ट्विटर पर लिखा,

''मुझे लगता है कि रवि शास्त्री की पुस्तक के विमोचन की काफी छानबीन होने वाली है. एक ओर, खिलाड़ियों और कर्मचारियों के लिए किसी भी सावधानियों के साथ जनता के बीच घुलना-मिलना बेवकूफी है. लेकिन दूसरी ओर सख्त जैव सुरक्षित वातावरण नहीं था. कोई नियम सख्ती से नहीं तोड़ा गया''

रवि शास्त्री की जिस बुक लॉन्च की बात वेस्टबरी कर रही हैं वो 1 सितंबर को टीम इंडिया की मौजूदगी में हुआ था, जिसके बाद BCCI ने भी इस पर आपत्ति जताई थी.

ये मैच तब रद्दा हुआ है जब कोरोना के कारण IPL स्थगित करना पड़ गया था. जाहिर है IPL की चूक से क्रिकेट के कर्ता धर्ताओं ने जरूरी सीख नहीं ली. इंग्लैड में चूक कहां हुई ये पकड़ना जरूरी है ताकि आगे आने वाले T20 वर्ल्ड कप और IPL जैसे अहम टूर्नामेंट में ऐसी भयानक चूक न हो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×