ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 वर्ल्ड कपः सेमीफाइनल में भारत के सामने इंग्लैंड,बारिश की आशंका

भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने चारों मैच जीते थे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पहली बार फाइनल में जगह बनाने की कोशिशों में जुटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार 5 मार्च को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर होने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी. हालांकि गुरुवार को सिडनी में बारिश की आशंका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैच गुरुवार को सिडनी में ही खेले जाने हैं. दूसरे सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा.

इंग्लैंड से चुकाना है पुराना हिसाब

भारतीय टीम ग्रुप-ए में अपने सभी चारों मैच जीतकर आठ अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है, जहां अब उसके सामने एक ऐसी प्रतिद्वंद्वी खड़ी है, जिससे उसे अपनी पिछली कई हार का बदला चुकता करना है.

टी20 वर्ल्ड कप में भारत को इंग्लैंड के साथ अपने कई हिसाब बराबर करने है. भारतीय टीम को 2009 के पहले टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में ही इंग्लैंड से 10 विकेटों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड ने उसी साल चैंपियन बना था.

इसके बाद फिर से 2012 में इंग्लैंड के हाथों ही नौ विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. 2014 के ग्रुप स्टेड मैच में भी भारत को इंग्लैंड के हाथों ही पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा 2018 में भी इंग्लैंड से उसे सेमीफाइल में आठ विकेटों से करारी हार झेलनी पड़ी थी.

हालांकि हाल के समय में इस विश्व कप के शुरू होने से पहले हुई त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय टीम इंग्लैंड को हरा चुकी है और अब वह इसी बढ़े हुए मनोबल के साथ सेमीफाइल में पूर्व चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी.

शेफाली के अलावा बाकी बल्लेबाजों को भी करना होगा काम

टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम की ओपनर शेफाली वर्मा कमाल की बल्लेबाजी कर रही हैं और उन्होंने पिछले चार मैचों में अब तक 161 रन बनाए हैं. 16 साल की शेफाली सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर है.

शेफाली को दीप्ति शर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्ज का अभी अच्छा साथ मिल रहा है. मध्यक्रम में वेदा कृष्णामूर्ति ने फिर से अपनी फॉर्म पा ली है.

हालांकि टीम के बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे हैं. सबसे ज्यादा स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर की खराब फॉर्म ने टीम को परेशानी में डाला है.

भारत को अगर इंग्लैंड से पार पाना है तो उसके लिए पहले छह ओवर काफी अहम होंगे. भारत को अगर पहली बार फाइनल में जगह बनानी है तो हरमनप्रीत और स्मृति को लंबे समय तक क्रीज पर टिकना होगा.

गेंदबाजी में इस समय पूनम यादव शानदार गेंदबाजी कर रही हैं और वह अब तक टूर्नामेंट में नौ विकेट झटक चुकी हैं.

मैच में बारिश का साया, भारत को होगा फायदा

दूसरी तरफ पूर्व चैंपियन इंग्लैंड के लिए उसकी बल्लेबाज नैटली सिवर बेहतरीन फॉर्म में चल रही है. वह चार मैचों में अब तक 202 रन बना चुकी हैं. भारतीय गेंदबाजों को अगर इंग्लैंड को बड़े स्कोर से रोकना है तो उसे नैटली पर रोक लगानी होगी.

सेमीफाइनल में हालांकि बारिश की संभावना जताई गई है और यहां पर मैच के दिन 80 प्रतिशत तक बारिश होने का अनुमान लगाया है. टूर्नामेंट में कोई रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है.

ऐसी परिस्थितियों में अगर मैच रद् भी होता है तो भारत और साउ अफ्रीका के फाइनल में पहुंचेंगे क्योंकि दोनों ही टीमें अपने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रही थीं. फाइनल के लिए पहले ही 50,000 से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीमें

भारत: हरनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, जेम्मिाह रोड्रिगेज, पूजा वस्त्राकर, तान्या भाटिया, राधा यादव, हरलीन देओल, अरुंद्धति रॉय, शेफाली वर्मा, रिचा घोष.

इंग्लैंड: हीथर नाइट (कप्तान), आन्या श्रबसोल, डेनियल वायट, टैमी ब्यूमॉन्ट, कैथरीन ब्रंट, जॉर्जिया एल्विस, एमी एलेन जोन्स, नैटली शिवर, लॉरेन विनफील्ड, केट क्रॉस, फ्रेंक विल्सन, सोफी एक्लेस्टोन, साराह ग्लेन, फ्रेया डेविस, मैडी विलियर्स.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×