ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ 1st ODI: श्रेयस अय्यर का जोरदार शतक, भारत ने बनाए 347 रन

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हैमिल्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहले मैच में श्रेयस अय्यर के शानदार शतक की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 348 रन का लक्ष्य रखा है. श्रेयस ने अंतरराष्ट्रीय करियर का अपना पहला शतक जड़ा, जबकि केएल राहुल ने भी तेजी से 88 रन बनाए और नॉट आउट रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने आखिरी 10 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट गंवाया और 96 रन जड़ डाले, जिसकी मदद से भारत ने हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के सामने बड़ा लक्ष्य रखा. राहुल ने सिर्फ 64 गेंद में 6 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 88 रन बनाए, जबकि आखिर में केदार जाधव ने भी तेजी से 15 गेंद पर 26 रन बनाए.

न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 85 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि कॉलिन डि ग्रैंडहोम और ईश सोढ़ी को 1-1 विकेट मिला.

ODI डेब्यू को भुना नहीं पाए मयंक-पृथ्वी

इससे पहले हैमिल्टन के सेडन पार्क में बुधवार 5 जनवरी को शुरू हुए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस मैच के साथ ही मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ने वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए अपना डेब्यू किया.

अपना पहला वनडे खेल रहे मयंक अग्रवाल ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए
(फोटोः AP)

दोनों ने पारी की अच्छी शुरुआत की और पहले 7 ओवर में ही 47 रन जड़े. दोनों बल्लेबाजों ने खास तौर पर हामिश बैनेट को निशाना बनाया और उन पर बाउंड्री बटोरी.

8वें ओवर में भारत को पहला झटका लगा. पहले बॉलिंग चेंज के तौर पर आए कॉलिन डी ग्रैंडहोम की ऑफ स्टंप के बेहद करीब पड़कर बाहर निकलती गेंद पर पृथ्वी के बल्ले का बाहरी किनारा लग गया. विकेटकीपर टॉम लैथम ने आसान कैच को पकड़ने में कोई गलती नहीं की और भारत को पहला झटका लगा.

अगले ही ओवर में साउदी की गेंद पर एक चौका जड़ने के बाद मयंक भी अपना विकेट गंवा बैठे. साउदी की गेंद पर स्क्वेयर कट लगाया, लेकिन गेंद सीधे प्वाइंट में खड़े टॉम ब्लंडेल के हाथ में चली गई. मयंक (32) और पृथ्वी (20) ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की.

कोहली का एक और अर्धशतक

लगातार 2 विकेट गिरने के बाद क्रीज पर विराट और श्रेयस के तौर पर दोनों बिल्कुल नए बल्लेबाज थे. दोनों ने बड़े शॉट के बजाए संभले हुए अंदाज में बल्लेबाजी की और स्ट्राइक रोटेट करने पर ज्यादा ध्यान दिया.

बीच-बीच में कुछ बाउंड्री भी दोनों ने बटोरी. इस बीच 93 के स्कोर पर रॉस टेलर ने श्रेयस का कैच टपका दिया. श्रेयस उस वक्त सिर्फ 9 रन पर थे.

कोहली ने एक बार फिर अर्धशतक जड़ा लेकिन फिर वो लेग स्पिनर का शिकार हो गए
(फोटोः AP)

28वें ओवर में एक रन लेकर विराट ने वनडे में अपना 58वां अर्धशतक पूरा किया. कोहली ने 61 गेंद में 6 चौकों की मदद से वनडे में 101वीं बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर पार किया.

हालांकि अगले ही ओवर में ईश सोढ़ी की गुगली को पढ़ने में कोहली गलती कर गए और बोल्ड हो गए. उन्होंने 51 रन की पारी खेली और श्रेयस के साथ मिलकर 102 रन की साझेदारी की.

श्रेयस का शतक, राहुल की फिफ्टी

इसके बाद आए केएल राहुल ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए. मौजूदा वक्त में भारत के सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज राहुल ने भी जल्द ही अपना जलवा दिखाया.

टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन से बढ़े आत्मविश्वास का नजारा दिखा 35वें ओवर में जब राहुल ने ईश सोढ़ी पर लगातार 2 खूबसूरत छक्के जड़े.
राहुल ने अपनी शानदार फॉर्म का सिलसिला जारी रखा और धुआंधार 88 रन बनाए
(फोटोः BCCI)

इस वक्त तक श्रेयस ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. यहां से श्रेयस ने भी बड़े शॉट खेलने शुरू कर दिए. 40वें ओवर में श्रेयस ने साउदी पर 3 चौके जड़कर अपने इरादे भी जाहिर कर दिए. हालांकि 83 के स्कोर पर एक बार फिर श्रेयस का कैच छूटा. इस बार भी गेंदबाज मिचेल सैंटनर ही थे. कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने लॉन्ग ऑफ पर उनका कैच टपका दिया.

श्रेयस और राहुल ने सिर्फ 76 गेंद में अपनी शतकीय साझेदारी पूरी की. 43वें ओवर में पहले राहुल ने 41 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर इसी ओवर में श्रेयस ने अपने करियर का पहला शतक जड़ दिया. 16वें वनडे मैच में उनका ये पहला शतक है. श्रेयस ने 101 गेंद में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से पहली बार ये मुकाम हासिल किया.

राहुल और श्रेयस के बीच 136 रनों की साझेदारी हुई
(फोटोः BCCI)

शतक जड़ने के बाद श्रेयस साउदी की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. राहुल के साथ मिलकर उन्होंने चौथे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड: टाम लैथम (कप्तान-विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, कालिन डी ग्रांडहोम, जिमी नीशम, टॉम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और मिचेल सैंटनर.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×