न्यूजीलैंड को सीरीज के पहले मैच में हराने के बाद भारतीय टीम उत्साह के साथ मैदान में उतर रही है. ऑकलैंड में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी थी. पहले मैच के बाद अब सीरीज का दूसरा मैच भी ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है.
अगर आप भी भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे T20 मैच को लाइव देखना चाहते हैं, तो जानिए कब, कैसे और कहां देख सकते हैं.
India vs New Zealand: ये है इस दौरे का पूरा कार्यक्रम
टी20 सीरीज
सीरीज का पहला मैच 24 जनवरी को खेला जा चुका है और उसमें जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज के बाकी बचे मैचों का कार्यक्रम ये है-
- दूसरा मैच 26 जनवरी (रविवार) - ऑकलैंड
- तीसरा मैच 29 जनवरी (बुधवार) - हैमिल्टन
- चौथा मैच 31 जनवरी (शुक्रवार) - वेलिंग्टन
- पांचवा मैच 2 फरवरी (रविवार) - माउंट माउंगानुई
वनडे सीरीज (3 मैच)
- पहला मैच 5 फरवरी (बुधवार) - हैमिल्टन
- दूसरा मैच 8 फरवरी (शनिवार) - ऑकलैंड
- तीसरा मैच 11 फरवरी (मंगलवार) - माउंट माउंगानुई
India vs New Zealand 2nd T20 Date: कब खेला जाएगा मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज का दूसरा मैच आज रविवार यानी 26 जनवरी को खेल जाएगा.
India vs New Zealand 1st T20 Venue: कहां खेला जाएगा मैच?
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जाएगा.
India vs New Zealand 2nd T20 Live TV Telecast: कहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के दूसरे T20 मैच का लाइव टेलीकास्ट (प्रसारण) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है. भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे मैच को स्टार नेटवर्क के कई क्षेत्रीय भाषाओं के चैनलों पर भी लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.पर
India vs New Zealand 2nd T20 Timing: मैच शुरू होने का समय
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के दूसरे T20 मैच का टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 11.50 बजे होगा, जबकि मैच की पहली पारी दोपहर 12.20 बजे शुरू हो जाएगी.
India vs New Zealand 2nd T20 Live Streaming Online: ऑनलाइन यहां देखें मैच
ऑकलैंड में होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के दूसरे T20 मैच का लाइव प्रसारण ऑनलाइन भी देखा सकता है. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन जियो ऐप और हॉटस्टार पर की जाएगी. अगर आपके मोबाइल में जियो ऐप और हॉटस्टार नहीं है, तो इसे गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)